कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के उन लोगों को राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी एक आदेश में कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिना राशन कार्ड धारी लोगों को राशन प्रदान किया जाएगा और जो डीलर इस बात की अवहेलना करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में अस्थायी राशन दुकानों को खोलने पर भी विचार कर रही है।
इसके अलावा जिन लोगों के अपने राशन कार्ड हैं और किन्ही कारणों से वे अपना कार्ड नहीं दिखा सकते है वे सिर्फ रजिस्टर में अपना नाम लिखाकर राशन ले सकते हैं।
राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन और अन्य आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने का भी निर्णय लिया है।