बीकानेर,। द ब्रिलियंट अकादमी द्वारा टैलेंट हंट सेमिनार का आयोजन बीकानेर स्थित टाउन हाल मै किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति डॉ विमला विश्वनाथ उपाध्यक्ष स्काऊट एंड गाइड, महापौर श्री नारायण चोपड़ा, दाताश्री स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मधुरिमा सिंह,श्री राम रतन धारणीया धारणीया ग्रुप्स ,एवं फोटो जॉर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता रहे। दाता श्री रामेश्वरानंद महाराज जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की जिसमे बच्चो ने आँख पर पट्टी बांधकर स्केट,कार्ड के कलर व् पिक्चर बतस्ये ,नोटों के सीरियल नम्बर बताये, कुछ मिनटों में ही किताब का सारांश बताना जैसे कई कारनामे किये। उपस्थित सभी अथिति हतप्रद रह गए।सभी बच्चो का सत्कार किया गया।
आये हुए आगन्तुओं का अकादमी के संचालक श्री निमिष गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया तथा अकादमी की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया।अकादमी के बच्चो व् परिजनों द्वारा उनके अनुभव बताये गए। सभी परिजनों का मानना है कि उनके बच्चो में अकल्पनीय प्रभाव देख्ने को मिले। महापौर ने ऐसी संस्थाओं की और आवश्यक्ता बताई। वही दाताश्री ने अपने उद्बोदन में बताया ऐसी गतिविधियां पोराणिक काल में ही मिलती थी जिसको आज साकार होते देखना अच्छा लग रहा हैं। श्रीमती सोनाली गुप्ता ने उपस्थित सभी आगन्तुओं का आभार प्रकट किया।