चूरू ,जितेश सोनी। चैधरी हाॅस्पीटल के स्थापना दिवस पर आयोजित निशुल्क मेडीकल कैम्प में 257 मरीजों को ओपीडी व 27 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कर निशुल्क ईसीजी, सीजीसी, स्पाईरोमीटर व सोनोग्राफी की जांचे की गई। शिविर में डाॅ.बीके चैधरी ने लाभार्थियों को निशुल्क दवाई वितरण की गई। शिविर में हद्य रोग, विशेषज्ञ डाॅ.हिमांशु महला, मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ.रिषभ कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. गरिमा चैधरी, वरिष्ठ सर्जन डाॅ.बीके चैधरी व डाॅ.रोहन जाखड़ आदि ने रोगियों का निशुल्क परामर्श देकर 284 मरीजों का निशुल्क उपचार किया।