भूमाफियाओं व बेनामी सम्पतियो वालो को सरकारी आशीर्वाद
हैलो बीकानेर, सादुलपुर, आचार्य। राजगढ़ तहसील के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भूमाफियाओं व बेनामी सम्पतियो वाले लोग बेखौफ अपना धंधा जारी रखे हुए है। इस अवैध कारोबार में स्थानीय प्रशासन की भूमिका होने के कारण यहां चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सम्बन्ध में यहा के जागरूक लोगो ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को राजगढ़ में भू-माफियाओं व बेनामी सम्पतियो के बारे मे अनेक शिकायती पत्र लिखे गए पर जिला एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियो व कर्मचारियो की मिली भगत होने के कारण सभी शिकायते दबा दी जाती है यही कारण है कि स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधियों का सरक्षण होने के कारण बेखौफ भूमाफिया गिरोह एन.एच.65 के आसपास हरिजनो की कृषि भूमि की आड मेे ब्राह्मणो के जोहडे की गोचर भूमि में प्लाट काटकर बेचने की तैयारिया शुरू कर रखी है इस सम्बन्ध में जागरूक लोगो ने हाईवे पर जाम लगाया तब प्रशासन की कुभ कर्णी निद्रा टूटी लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई। वहां टे्रक्टरो व जेसीबी को जब्त कर कोई ठोस कार्यवाही होनी चाहिए थी। वो नही कर मात्र खाना पूर्ति पर उग्र लोगो को मात्र शान्त कर ठण्डे छांटे मारकर आश्वासन दिया गया। सच तो यह है कि राजगढ़ तहसील का कोई धणी धोरी नही है सता पक्ष के लोग सता के नशे मे है वही विधायक बसपा का होने के कारण चलती नही है। राज्य सरकार ने अनुभव हीन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को लगाकर आमजन को राहत की बजाय परेशान व दुखी कर रखा है। कृषि उपज मण्डी समिति में हाल ही में वन महोत्सव व किसान सम्मेलन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ एवं जिला प्रमुख हरलाल सहारण की मौजूदगी में राज्य के पूर्व मंत्री एवं तारानगर विधायक जयनारायण पूनियां ने कहा कि राजगढ़ तहसील उपखण्ड क्षेत्र के पुलिस थाना, तहसील कचहरी पर अपराध की राजनीति हावी हो रही है जो चिन्तनीय है। सादुलपुर नेतृत्व के अभाव में अपराध, भूमाफियाओं के नाम से बदनाम हो गया है उन्होने फूट डालकर राज करने वालो से सावधान रहने की सलाह दी है। सूत्रों से पता चला है कि अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय पर पेडिंग २५०० फाईलों में व राजस्व मण्डल बोर्ड द्वारा डिमाण्ड कि गई फाईलों में मलाई ढूंढ़ रहा है। तथा हरिजनों की कृषि भुमि स्वर्ण जाति के लोगों को देने का प्रयास जारी है वहीं भू-माफियों का व्यापार बढ़ाने में भी लगा हुआ है। स्थानीय प्रशासन नेताओ के हाथ की कठ पुतली बनकर काम कर रहे है। पूर्व मंत्री तारानगर भाजपा विधायक जयनारायण पूनिया के कथन से सब कुछ स्पष्ट हो गया है अब देखना है कि राज्य सरकार की कुभकर्णी निन्द्रा टूटती है या नही। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।