हैलो बीकानेर,ओसियां। सावन महिना चल रहा है अनेको शिव भक्त पूरे देश में लाखो शिवलिंग की पूजा कर रहे है। वही राजस्थान के जोधपुर के ओसियां में एक अनूठे शिवलिंग का निर्माण हुआ है अब आप पूछेगे के शिवलिंग के निर्माण में अनूठा क्या है तो हम बताते है की ये जो शिवलिंग बनाया गया है वो 33 फीट ऊँचा बनाया गया है। इस महाशिवलिंग को बनाने में 25 लाख रुद्राक्ष काम में लिए गए है ये दावा किया जा रहा है कि रुद्राक्ष से बना यह सबसे बड़ा शिवलिंग है।
सावन माह की शुरुआत के साथ नौ जुलाई को महाशिवलिंग के अभिषेक के साथ ही नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई। रुद्राक्ष महाशिवलिंग आयोजन समिति के रमेशकुमार सोनी ने दावा किया कि रुद्राक्ष से बना यह अब तक का सबसे ऊंचा शिवलिंग है। आयोजको का कहना है महाशिवलिंग के निर्माण के लिए पूरे देश से रुद्राक्ष मगवाये गए थे । यहाँ भक्तो को महाशिवलिंग की पूजा के साथ साथ 25 लाख रुद्राक्ष की भी पूजा करने का अवसर मिलेगा, वहीं ओसियां के बाहरी क्षेत्र में कैलाश मानसरोवर धाम के नाम से छोटे गांव के रूप में धार्मिक स्थल को विकसित किया गया है। ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष को धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। रुद्राक्ष कई तरह के होते है। ऋषि-मुनि सदियों से इसे अपने गले में पहनते आ रहे है। मनीष ओझा, ओसियां (फोटो जर्नलिस्ट)