hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में इन दिनों क्रिकेट प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है। अलग अलग समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता अलग अलग खेल मैदानों पर आयोजित हो रही है। इसी क्रम में  स्वर्णकार समाज की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 जनवरी 2025 से स्थानीय रेलवे स्टेडियम में होने जा रहा है।

आज श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था बीकानेर की ओर इस सम्बन्ध प्रेस वार्ता रखी गई थी। इस संस्था के अध्यक्ष मनीष लांबा ने पत्रकारों को बताया की समाज के युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिये उद्देश्य से आगामी माह 1 जनवरी 2024 से रेलवे स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है।

लाम्बा ने कहा की खेलेगा स्वर्णकार और जीतेगा स्वर्णकार की तर्ज पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ऐसे आयोजन से समाज में एकता और भाईचारा बना रहता है और खेल सबसे बड़ा व्यायाम बताया गया है।

प्रतियोगिता से जुड़े मदनसोनी ने बताया की लेदर बॉल से होने वाली इस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें शामिल होगी। नॉक आउट आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हर दिन दो मैच खेले जायेगें। प्रतियोगिता में बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर व नागौर से भी समाज की टीमें हिस्सा लेनी पहुँच रही है।

बाहर से आने वाली टीमों के खिलाडियों के  ठहरने और खाने-पीने की तमाम व्यवस्थाएं संस्था की ओर से की जायेगी। प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतरिम रूप दिया जा चूका है। इस प्रतियोगिता को लेकर बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के समाज के खिलाडियों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है।

प्रतियोगिता के संयोजक दिलीप मौसूण ने बताया की प्रतियोगिता विजेता और उप विजेता टीम को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब भी किया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page