corona virus

corona virus

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना को लकेर अर्लट जारी हुआ है। राज्य में हेल्थ डिपार्टमेंट और उनके अधिकारी इस महामारी को लेकर अब इतना गंभीर नहीं दिख रहा है।

 

 

यही कारण है कि स्वास्थय निदेशालय कि ओर से दो दिन पहले जारी गाइड लाइन के मुताबिक अब तक जयपूर में रेंडम सैंपलिंग के प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इधर केन्द्र सरकार ने आज भी राज्यों को एक ओदश जारी करते हुए आने यहां सभी हॉस्पिटिलों में ऑक्सीजन की  पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

 

जयपुर में शनिवार को 17 केस

राजधानी जयपुर में शनिवार को कोरोना के 17 पॉजिटव केस मिले है। जयपुर समएमएचओ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज झोटवाडा़, शास्त्री नगर से 2-2 व आमेर, बनीपार्क, बस्सी, चांदपोल, सिविल लाईन्स, गलता गेट, कोटपूतली, शहपूरा बस्ती, सिरसी, सोडाला, और ट्रांसपोर्ट नगर में 1-1 मामला सामने आया है। जयुपर में अभी कोरोना के मामलो की संख्या 70 के अधिक हो गई है।

 

 

स्वास्थ निदेशालय राजस्थान ने 23 दिसंम्बर को एक गाइडलाइन जारी की थी। इसमें सभी जिलों सीएमएचओ को अपने-अपने एरिया में भीड़-भाड़ वाले एरिया जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सब्जी मण्ड़ी, स्कूल समेत अन्य जगहो पर रेंडम सैंपलिंग शुरू के आदेश जारी किए है।

 

 

लकिन जयपुर सीएमएचओ की ओर से दूसरे दिन भी रेंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं करवाई। पर्र्यटन सीजन शुरू हो गया है और बड़ी सख्या में दूसरे शहरों और राज्यों से लोग विंटर वैकेशन मनाने के लिए जयपुर पहुंच रहे है। इस कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर इन दिनों जबरदस्त भींड़ है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page