चूरू hellobikaner.in जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को डीबी जनरल अस्पताल में एक छत के नीचे संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सालय, प्रतिभा नगर स्थित 50 बेडेड आयुर्वेद अस्पताल तथा धीरासर बड़ा के औषधालय का निरीक्षण किया और निरीक्षण में पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश आयुर्वेद उप निदेशक को दिए।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण में पाया कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी बढ़ाये जाने की जरूरत है तथा लोगों को आयुष सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने पाया कि जिला चिकित्सालय में एक शल्य चिकित्सक की जरूरत है।
यूनानी चिकित्सा में भी ओपीडी पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं, काढ़ा और अन्य सुविधाओं के बारे में डिस्प्ले करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समस्त औषधालयों में उपलब्ध दवाओं की लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित भवन का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिये और कहा कि इस भवन का उपयोग आयुष सुविधाओं से सुसज्जित एक्सीलेंस सेंटर के रूप में किया जा सकता है।
जिला कलक्टर ने आयुर्वेद उप निदेशक को निर्देश दिए कि वे जिले में आयुष सेवाओं में सुधार के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही सेवाओं का समुचित लाभ मिले। इस दौरान एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित, आयुर्वेद उपनिदेशक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।