
hellobikaner.com
www.hellobikaner.com, हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, स्पोर्ट्स डेस्क। कल भारत और इग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अंतिम टी-20 मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, अभिषेक शर्मा 135 की बदोलत भारत ने 247 रनों का पहाड़ खड़ा किया था जवाब ने पूरी इंग्लैंड की टीम 97 रनों पर ही सिमट गई।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी, मैच की शुरुवात से ही अभिषेक शर्मा अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे थे। उन्होंने की इग्लैंड के गेदबाजों की जमकर धुनाई की और 7 चौके और 13 छक्के लगाये। भारत ने इंग्लैड को या मैच 150 रनों से हराया। भारत ये टी20 सीरीज 4-1 से जीत ली। सूर्यकुमार की कप्तानी में अब भारत ने 30 टी 20 मैच खेले है जिसमें 27 मैचों में जीत दर्ज की है 3 मैचों में भारत को हार मिली है।
इस मैच को देखने कई सितारे भी पहुचे थे। मैच के दौरान पवेलियन में अमिताब बच्चन और अभिषेक बच्चन दिखाई दिए, आमिर खान भी अपने परिवार के साथ पवेलियन में मैच का आनंद लेते दिखाई दिए, मुकेश अम्बानी के साथ पूर्व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी मैच के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए।
अभिषेक शर्मा की इस शानदार पारी की वजह से उन्हें मेन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया। आपको बता दें अभिषेक शर्मा को बैटिंग की गुर पूर्व भारतीय आक्रमक बल्लेबाज युवराज सिंह सिखाते है। मैच के बाद सोशल मीडिया एक्स पर युवराज ने अभिषेक की तारीफ की है।
इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने जैसे टी20 मैच के पॉवरप्ले में भारत ने सर्वाधिक 95 रन बनाये, किसी भी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 मैच शतक, किसी भी भारतीय द्वरा एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अभिषेक के नाम हो गया, किसी भी भारतीय का टी 20 में सर्वाधिक रिकॉर्ड अभिषेक के नाम हो गया।
अब भारत इंग्लैड से तीन एक दिवसीय मुकाबले खेलिगी जिसमें आप रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाडियों को भी खेलते देखेंगे। पहला मुकाबला 6 फ़रवरी को, दूसरा मुकाबला 9 फ़रवरी को व तीसरा मुकाबला 12 फ़रवरी को खेला जायेगा।
उसके बाद भारत चैम्पियन ट्रॉफी खेलेगी जहाँ भारत का मुकाबला 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के साथ होगा, दूसरा मुकाबला 23 फ़रवरी को पाकिस्तान से तीसरा 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से होगा।