बीकानेर hellobikaner.in दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, राजस्थान प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार के घेरा तथा प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर सवालिया निशा खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है।
गांवों में चार-पांच घंटे विद्युत आपूर्ति मिल रही है। पूरी विद्युत नहीं मिलने से सिंचाई पानी के अभाव में फसलें जल रही है। सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि विद्युत कम्पनी पूरी तरह से बे लगाम हो चुकी है तथा लगातार बढ़ती विद्युत बिलों की दरों से अब कल्ला के नाम से लोगों को करंट लगने लगा है।
सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है। प्रदेश के मुखिया पिछले सोलह माह से घर से बाहर तक नहीं निकले है। घर पर ही बैठ बातें कर रहे है। इस मौके पर कम्पनी के सवाल पर सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में निजी कम्पनी बीकानेर आई थी। किंतु उस वक्त चाबुक सरकार के हाथों में थी। किंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ निजी कम्पनी बे लगाम हो गई है तथा मनमर्जी पर उतर आई है। जिसका नुकसान जनता को भुगतना पड़ रहा है।