
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, टेक्नोलॉजी। साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं। अब #Ghibli ट्रेडिंग में है, जहां कई लोग अपनी नॉर्मल फोटो को #Ghibli स्टाइल में तैयार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस #Ghibli ट्रेंडिंग के दौरान सतर्क रहने की भी जरूरत है। साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब #Ghibli ट्रेडिंग में है, जहां कई लोग अपनी नॉर्मल फोटो को #Ghibli स्टाइल में तैयार कर रहे हैं। #Ghibli स्टाइल फोटो को लेकर कई एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर की है।
#Ghibli स्टाइल फोटो बनाने के चक्कर में यूजर्स अपनी फेशियल डिटेल्स को दूसरी वेबसाइट पर शेयर करते हैं। अगर ये डिटेल्स साइबर स्कैमर्स या उनके ग्रुप तक पहुंच जाती है, तो यह आपके लिए खतरनाक तक साबित हो सकता है #ChatGPT के अलावा भी कई ऐप और पोर्टल Ghibli Style इमेज बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि स्कैमर्स भी फेक वेबसाइट तैयार करके आपको चूना लगा सकते हैं अगर आप भी ChatGPT के अलावा दूसरी वेबसाइट्स और टूल्स का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बनाते हैं, तो सावधान हो जाइये। दरअसल कई लोगों को लगता है कि शायदा वह सिर्फ एक इमेज तैयार कर रहे हैं। हालांकि यह सिर्फ Ghibli तक सीमित नहीं है, इस प्रोसेस के दौरान हम अपनी फेशियल डिटेल्स भी उस वेबसाइट को सौंप देते हैं।
फेक वेबसाइट पर Ghibli बनाने के चक्कर में अगर आप अपने फेस डिटेल्स किसी साइबर ठग को दे देते हैं, तो वह वहां से फेशियल रिकग्निजेशन डिटेल्स को चोरी कर सकता है और उससे आपका फोन आदि अनलॉक कर सकता है. स्कैमर्स सोशल मीडिया पर फोटो टैग कर सकते हैं या फिर अलग-अलग डिजिटल सर्विस का एक्सेस कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
प्राइवेसी का उल्लंघन -बिना अनुमति के ही यूजर्स के फोटो का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाना।
आईडेंटिटी थेफ्ट यानी पहचान की चोरी
डेटा सिक्योरिटी – यूजर की जानकारी हैकर्स के हाथ लगना।
तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके फर्जी प्रोफाइल तैयार करना।
कानूनी झमेला – फोटो के गलत तरीके से इस्तेमाल होने पर यूजर्स कानूनी झमेले में फंस सकते हैं।