– हरियाणा की गैंग ने बीकानेर के भेदीयों के साथ मिलकर की लूट, चार अभियुक्त,एक पिस्टल, एक 12बोर देशी कट्टा, एक 315 बोर देशी कट्टा व भरी मात्रा में जिन्दा कारतुस व लूट में प्रयुक्त कार बरामद
बीकानेर,। बीकानेर में गत 08 अगस्त 2016 को दिन में करीब पोने तीन बजे डूडू पेट्रोल पम्प के मुनीम विनोदी जोशी को पेट्रोल पम्प से 40 लाख रूपये बैंक में जमा करवाने के लिए बैंक के लिा मोटरसाईकिल से रवाना हुआ था, आगे गाडी लगा मुनीम को रोकर उसको गोमी मारकर उसे घायल कर रूपयों से भरा बैंग छीनकर फरार हो गये थे। जिस पर नयाशहर थाना पर विनोद जोशी मुनीम के बयानों पर एफआईआई नं. 301/16 धारा 307, 392, 324, 341 भादस व 27 आर्मस एक्ट में दर्ज किया जाकर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना के तुरन्त बाद महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर विपिन कुमार पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मौका निरीक्षण किया जाकर घटना के बारे मं गहनता से जानकारी प्राप्त कर मुल्जिमान की तलश हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा वृत्ताधिकारी सदर व वृत्ताधिकारी नगर किरण गोदारा के नेतृत्व में अगल-अलग टीमें गठित की गई तथा महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर विपिन कुमार पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने नेतृत्व, निर्देशन व निकटम पर्यवेक्षण में पुलिस जिला बीकानेर व आपास के जिलामें व राज्यों में इस प्रकार से वारदात करने वाले गिरोह की छानबीन की गई।
इसी दौरान पुलिस को गोपनीय सूचना मिली की उपरोक्त वारदात को रतनसिंह पलाना व रामनिवास विश्नोई द्वारा बाहर से बदमाशों के साथ षडयन्त्र रचकर योजना बनाकर अंजाम दिया गया है। जिस पर थानाधिकारी नयाशहर महेन्द्रदत शर्मा व थानाधिकारी बीछवाल धीरेन्द्रसिंह द्वारा अपनी टीमों के साथ असूचनाएं संकलित करते हुए मुल्जिमान को नामजद किया गया ता थानाधिकारी नयाशहर महेन्द्रदत्त शर्मा द्वारा अपनी टीम के सााि चूरू, हनुमानगढ़, व हरियाणा में मुल्जिमान की तलाश करते हुए कल दिनांक 02 अक्टूबर 2016 को हरियाणा के सिरसा से वारदात के मुख्य आरोपी इन्द्रजीत उफ इन्द्र जाट पुत्र दिलबाग सिंह निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद (हरियाणा) को बापर्दा गिरफ्तार कियातथा
उसके कब्जा से वरारदाता में प्रयुक्त हथियार व लूट की राशि से खरीदे गये हथियार जिसमें एक पिस्टल, एक 12बोर देशी कट्टा व एक 315बोर देशी कट्टा एवं भारी मात्रा में कारतुस बरामद किये तथा घटना के समय प्रयुक्त की गई डिजायर कार को ऐलनाबाद से डॉ. मनीष सहारण के मकान से बरामद किया गया। गौरतलब है कि उक्त डियायर गाडी थाना जेएनवीसी इलाकार से जुलाई 16 में चेारी होना पाई गई। जिस पर थाना जेएनवीसी में मुकदमा नं. 19516 दर्ज है। जेएनवीसी के उक्त प्रकरण में डॉ. मनीष सहारण पुत्र लूणाराम निवासी एलनाबाद को भी गिरफ्तार किया गया।
वारदार का मुख्य आरोपी इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र जाट हार्ड कोरी अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व से भी हत्या, डकैती व लूट के कई मुकदमें दर्ज है तथा चूरू के गांव साहवा, थाना तारानगर में डकैती व थाना भट्टू कलां (हरियाणा) में हत्या के मुकदमों में फरार चल रहा है। इसी प्रकार मुकदमा की वारदात के षडयन्त्र में शामिल रामनिवास पुत्र रोशनलाल विश्नोई निवासी मिठडिया थाना बज्जू व रतनसिंह पुत्र आसूसिंह राजपूत निवासी पलाना थाना देशनोक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। रतनसिंह को भी पूर्व मं आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। उक्त चारों मुल्जिमान को आज न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड लिया जावेगा व आगे का अनुसंधान/रिकवरी की कार्यवाही की जावेगी।
प्रारम्भिक पूछताछ में दो अन्य मुल्जिम ब्रह्मदेव तिवाडी निवासी नोहर व मनोज शर्मा निवासी नोहर का लूट की वारदात मं शामि होना पाया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। तथा बरामदी के प्रयास जारी है। फोटो – राजेश छंगाणी 9636020046