
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र गोगागेट सर्किल के पास टैक्सी को पीछे से लोड बॉडी ने टक्कर मार दी जिस वजह से टैक्सी चालक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 6 अप्रैल रविवार की बताई जा रही है, इस संबंध में गौरे जी कुंए के पास किशमीदेसर के रहने वाले मनोज टाक ने टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस मामले में परिवार वालों ने बताया कि लोड बॉडी टैक्सी चालक ने उसके भाई की टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर काफी तेज थी उस टक्कर के कारण उसके भाई को गंभीर चोटे आई जिसके चलते ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने लोड बोडी टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।