hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राज्य की भाजपा सरकार ने जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रकिया फिर से शुरू कर दी है। बात बीकानेर की करें बीकानेर को देहात अध्यक्ष तो मिल गया लेकिन शहर अध्यक्ष के लिए कशमकश जारी है।

जानकारी के अनुसार आज यानि सोमवार को बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारों से नामांकन मांगे जायेगे फिर भाजपा में उपर लेवल के नेताओं के बीच चर्चा और मंथन होगा उसके बाद एक नाम पर सहमती बनी तो शहर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी।

 

राजनीति के जानकारों का मानना है एक नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है फिर भी प्रमुख दावेदारों के नामों की बात करें तो इसमें मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, राजेन्द्र पंवार, सुमन छाजेड, महावीर रांका, अशोक प्रजापत, अनिल शुक्ला और सुशीला कंवर का नाम सामने आ रहा है। भाजपा लगातार नए चेहरों को मौका दे रही है अगर शहर अध्यक्ष के लिए भी यही फार्मूला लागू करती है तो नाम चौकाने वाला सामने आ सकता है।

बीकानेर में शहर अध्यक्ष के नाम को लेकर स्थानीय नेताओं में हो रही गुटबाजी को देखते हुए आलाकमान किसी ऐसे चेहरे को सामने ला सकती है जिसे लेकर सभी की सहमती हो, भाजपा चाहेगी की आगामी सालों में बीकानेर में संगठन और स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बना रहे और बेहतर काम हो।

जिलाध्‍यक्षों के चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह सक्रिय होकर काम कर रही है। जिलाध्यक्ष के लिए निर्धारित आयु सीमा पर भी ध्यान रखा जायेगा, जिलाध्यक्ष के नाम पे मुहर लगाने से पहले पार्टी को लेकर उसके द्वारा किये गए कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी। कुल मिलाकर भाजपा एक ताकतवर और निर्विवादित चेहरे को सामने लाने के प्रयास में है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page