Share

रमक-झमक मंच पर sbbj देगा नई गड्डियां
रमक-झमक मंच पर पुष्करणा सावा में शादी करने वाले वधु परिवार को sbbj अम्बेडकर शाखा के प्रबन्धक एस एन जोशी व् उनकी टीम रमक झमक पर बुधवार से 12 बजे मुद्रा विनिमय नई गड्डियां 10, 20, 50, 100, देगी । प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया किरमक- झमक पर इसका रजिस्ट्रेशन करवाकर प्राप्त करे
स्वस्थ्य रहोगे तो सावा में रमक-झमक होगी- विजय आचार्य
बीकानेर । पहला सुख निरोगी काया की कहावत इसलिये बनी है कि सबसे पहले हम स्वास्थ्य का ध्यान रखे ,बिना स्वास्थ्य के हम कुछ नही कर सकते ।ये उदगार बीजेपी के विजय आचार्य ने रमक-झमक संस्था व् श्री आयु—- के आयुर्वेदिक निः शुल्क चिकित्सा शिविर में व्यक्त किये । विजय आचार्य ने कहा पुष्करणा सावा पर भारी भीड़ होगी शहर में और स्वास्थ्य बिना सावा की रमक-झमक नही हो सकती । आचार्य ने डॉ प्रीतिगुप्ता द्वारा सावा के लिये इस विशेष स्वास्थ्य शिविर की प्रशसा की । उधोगपति राजेश चुरा ने कहा श्री दिव्य आयु हेल्थ सेंटर- व् रमक झमक के उस शिविर से सावा में लोग आयुर्वेद का लाभ लेकर तंदुरस्त रहेंगे तो विवाह की रस्मे अच्छे से सम्पन्न होगी ।
श्री आयु की संचालक डॉ प्रीती गुप्ता ने कहा कि दुल्हन केमिकल फेसियल से बचे व् आयुर्वेद की घरेलू नुक्सो को अपनाए ।डॉ गुप्ता ने कहा कि सावा में शादी करने वाली दुल्हनों को श्री दिव्य आयु हेल्थ सेंटर की तरफ से रमक झमक मंच पर एक फ्री किट दया जायेगा जिसका उपयोग कर दुल्हन चेहरे का ग्लो बढ़ा सकती है । शिविर में निः शुल्क सेवा सावा तक प्रतिदिन 2 से 4 उपलब्ध रहेगी ।
रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कहा कि रमक झमक में मुझे हर वर्ग हर क्षेत्र का सहयोग मिल रहा है इसलिये ही पूरे देश में रमक झमक और सावा की क्रेज बनी है । नवरतन व्यास पपु पोलिस ने कहा कि इस से सावा में बाहर से आने वालों को भी लाभ मिल सकेगा। संचालन रोहित बोड़ा ने किया ।गोपाल आचार्य व राधे ओझा ने आभार जताया

About The Author

Share

You cannot copy content of this page