
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले में अप्रैल माह में जिस तरह से तेज गर्मी पड़ने से आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने इस सम्बन्ध में बीकानेर के आगामी तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार कल यानि रविवार को तापमान 43 डिग्री से उपर था और आज यानि सोमवार को तापमान 44 डिग्री से उपर रहने की सम्भावना बनी हुई है। विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन तेज गर्मी पड़ने के साथ लू चलने के आसार बने ही है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। सोमबार, मंगलवार और बुधवार को तापमान 44 डिग्री से उपर या उसके आसपास रह सकता है इसलिए विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
पिछली बार कोटगेट के बाहर लगे थे टेंट : पिछली बार मई महीने में रेलवे क्रोसिंग से पहले नगर निगम ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए टेंट लगाये थे। लेकिन इस बार अप्रैल महीने में तेज गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक निगम ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है।तेज गर्मी से बचने के लिए आमजन को प्रचूर मात्रा में साफ पानी का सेवन करना चाहिए और हो सके जितना गर्मी से बचना चाहिए। लू से बचना चाहिए और गर्मी में पोस्तिक आहार का सेवन करना चाहिए।