MEXICO CITY, SEP 22 :- Mexican soldiers and rescue workers search for survivors in a collapsed building after an earthquake in Mexico City, Mexico September 21, 2017. REUTERS-1R

Share

मेक्सिको सिटी।  मेक्सिको में मंगलवार को आये 7.1 तीव्रता वाले भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गयी है। इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गयीं और कई क्षतिग्रस्त हो गयीं। भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त हुई 10 इमारतों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है।अधिकारियों ने विनाशकारी भूकंप में 273 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।मेक्सिको सिटी के मेयर मिगुल एंजेल मैनकेरा ने भूकंप के बाद 50 लोगों के लापता होने की सूचना दी है। मेयर ने कहा कि भूकंप के कारण शहर में 44 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं जिनमें एक प्राइमरी स्कूल भी शामिल है और कई मकान जमींदोज हो गये। इससे दो सप्ताह पहले भी मेक्सिको में भीषण भूकंप आया था जिससें कम से कम 98 लोगों की मौत हो गयी थी और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page