ashok-gahlot

ashok-gahlot

Share

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम लेकर यह ठप्पा लगा दिया है कि राज्य में सियासी संकट के समय आप खुद उनके साथ मिले हुए थे।

 


गहलोत ने सीकर के कोठ्यारी में पूर्व विधायक सांवरमल मोर की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मीडिया से आज एक सवाल के जवाब में यह बात कही। शेखावत के बयान “श्री पायलट ने चूक कर दी” की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने पर उन्होंने कहा “सबको मालूम है कि आपने खुद ने सरकार गिराने का षडयंत्र किया। अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी। प्रूफ हो गया, ठप्पा लगा दिया। आप खुद उनके साथ मिले हुए थे।”

 


शेखावत को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का नोटिस के बारे में पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। शेखावत को नोटिस लेट सर्व हुआ है। बचते रहे, बचते रहे आखिर में कोर्ट से नोटिस सर्व हो ही गया । इन्हें वॉइस सैंपल देने में तकलीफ क्या है। दिल्ली कोर्ट में स्वीकार भी कर चुके हैं कि वॉइस उनकी है। उन्होंने कहा कि लोकेश शर्मा के खिलाफ इन्होंने जो मामला दर्ज कराया है, वह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है। उन्होंने कहा कि आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे सबको मालुम है आप एक्सपोज हो गए जब आपका ऑडियो आया, उसके अंदर जो वॉइस आई, दुनियां जानती है कि वह वॉइस आपकी है।


उन्होंने केन्द्र सरकार पर फिर केन्द्रीय एजेंसियों सीबीआई, ईडी एवं इनकम टैक्स का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में यह चिंता का विषय हैं और लोग घबरा हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम राजनीति हो रही है। इससे दोनों में भय हो गया हैं।


मुख्यमंत्री ने राज्य में पूर्वी राजस्थान नहर योजना को वसुंधरा सरकार की महत्वांकाक्षी योजना बताते हुए कहा कि राजस्थान का केन्द्र में जलशक्ति मंत्री होते हुए भी वह प्रधानमंत्री को कहकर इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा पाये। अब तक राज्य की एक भी परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं हुई हैं कम से एक परियोजना को तो राष्ट्रीय परियोजना करवा पाते। उन्होंने कहा कि कोई योजना तक तक नहीं ला पाए और अब कह रहे हो कि सरकार बदलो तो पानी आएगा।

https://hellobikaner.in/attention-viral-video-is-fake-watch-video/

About The Author

Share

You cannot copy content of this page