
Prime Minister Narendra Modi to arrive in Jaipur on July 7
हैलो बीकानेर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्म दिवस है इस उपलक्ष्य मे भाजपा पुरे देश मे 14 से 20 सितम्बर. तक सेवा सप्ताह मनाएगी । सेवा सप्ताह मे पशु-पक्षी ,पर्यावरण संरक्षण एवम् मानव सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रम कीये जायेगे।
दिव्यांग जन के भरण पोषण, एक बार उपयोग मे आने वाले प्लास्टीक से मुक्ती, पोधारोपण ,स्वच्छताअभियान ,रक्तदान शिवीर,महिलाओ का स्वस्थय परिक्षण ,कामगर महिला पुरूषो का सम्मान ,जल संरक्षण हेतु सामूहिक संक्लप अभियान हेतु कायर्क्रमकिये जायेगे । इस हेतु आज जयपुर मे एक कार्यशाला का आयोजन कीया गया ।जिसे भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ओर प्रदेश संयोजक सासंद कनक मल कटारा ने निर्देशित कीया गया। बीकानेर जिला संयोजक लक्ष्मन मोदी एवम् सह सयोजक दिपक पारीक को नियुक्त कीया गया है ।इस कार्यशाला मे लक्ष्मन मोदी एवम् बंशीलाल तंवर शामिल हुए ।