Share
हनुमानगढ़ / बीकानेर। ‘जन तक सृजन’ अभियान के अंतर्गत प्रकाशित ‘कथारंग’ का लघुकथा अंक का लोकार्पण हनुमानगढ़ के एसकेडी महाविद्यालय परिसर में एक अक्टूबर 2017 को होगा। कार्यक्रम संयोजक हरीश बी. शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे प्रारम्भ होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व सहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी होंगे। अध्यक्षता राजस्थानी के वरिष्ठ उपन्यासकार भरत ओला करेंगे। विशिष्ट अतिथि हनुमानगढ़ जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण थरेजा व पत्रकार-चिंतक गोपाल झा होंगे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी कवि विनोद स्वामी करेंगे। हरीश बी.शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के 261 लघु कथाकारों की लघुकथाओं का यह संकलन है, जिसे गायत्री प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। इसमें बीकानेर के 196, श्रीगंगानगर के 28,  चूरू के 20 और हनुमानगढ़ के 17 रचनाकारों की कहानियां शामिल हैं।
इससे पूर्व भी कथारंग के माध्यम से कहानियां प्रकशित की गई हैं। आम जन को साहित्य से जोड़ने के लिए ‘जन तक सृजन’ अभियान शुरू किया गया है ताकि साहित्यकारों को वास्तविक सम्मान मिल सके। एक साहित्यकार को ही सम्मान मिलेगा, जब उसकी कृति को खरीद कर पढ़ा जाएगा। इस सोच के साथ ही लोकार्पण के दौरान 150 रुपये मूल्य की कृति 100 रुपये में उपलब्ध रहेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page