कथा में आने पर श्रद्धालुओं के कष्टों का निवारण होता है- कथावाचक ओम महाराज

0
चूरू.नई सड़क स्थित श्रीशिवशक्ति मन्दिर में आयोजित भागवत कथा के समापन पर हवन में आहूतियां देते श्रद्धालु







हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com नई सड़क स्थित शिवशक्ति मन्दिर में आयोजित भागवत कथा के समापन पर आयोजककर्ताओं ने कथावाचक ओम महाराज का सम्मान किया गया। समापन में श्रद्धालुओं ने हवन में आहूतियां देकर देश व राज्य में खुशहाली की मंगल कामना की।

 

 

कथावाचक ओम महाराज ने भगवान की कथा में आने पर निश्चित तौर पर आपके कष्टों का निवारण होता है। हर मनुष्य को जब भी कंही पर भागवत कथा का आयोजन होता है। आप लोगों को उस कथा में जाना चाहिए। इस अवसर पर