बीकानेर hellobikaner.in लगभग एक महीने से बीकानेर के लोगों को पानी की समस्या से झुझना पड़ रहा है। जबरदस्त गर्मी के मौसम में नहर बंदी की वजह से जल संकट उत्पन हो गया था। जानकारी के अनुसार अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर को हरिके बैराज से तीन हजार क्यूसेक पानी मिल रहा है जिससे बीकानेर सहित कई जिलों में पानी की समस्या से निजात मिल जायेगा। 28 मई की मध्य रात्रि को या 29 मई की अलसुबह नहरबंदी खत्म रही है।
बीकानेर समेत पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलाें की पेयजल किल्लत काे देखते हुए निर्धारित समय से 18 घंटे पहले नहर में पानी छाेड़ा गया है। इसका बीकानेर शहर पर असर यह हाेगा कि बीछवाल जलाशय में जाे पानी तीन जून की रात तक पहुंचता वाे दाे जून की आधी रात तक पहुंचने के आसार बन गए हैं। यानी तीन जून काे जलदाय विभाग नहरी पानी से शहर में जलापूर्ति कर सकता है।