
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आज तक मोटर साइकिल चोरी के सीसीटीवी फुटेज तो बहुत सामने आए हैं लेकिन बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मंदिर के आगे चोरी की बाइक वापस रखते हुए युवक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। ये युवक न सिर्फ चोरी की बाइक वापस रख रहा है, बल्कि भगवान के आगे कान पकड़कर माफी मांग रहा है और उठक बैठक कर पश्चाताप भी कर रहा है।
कैमरे में माफी मांगता नजर आया चोर दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में स्थित विख्यात काल भैरव मन्दिर के सामने से 2 अप्रैल को बाइक चोरी हो गई थी। बाइक मालिक इसे ढूंढ रहा था लेकिन अचानक ये वापस मंदिर के आगे ही नजर आ गई। जिस गेट के आगे बाइक रखी गई थी, वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। चैक करने पर हैरत करने वाला दृश्य नजर आया।
View this post on Instagram
ढोल वादक की बाइक चुराई थी सीसीटीवी में नजर आया कि भैरव मंदिर के आगे आरती के समय बाइक को वापस गेट के सामने खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं चोर ने कान पड़कर मन्दिर के सामने उठक-बैठक निकाली और माफी भी मांगी। यह पूरी घटना मन्दिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दरअसल 2 अप्रैल को मन्दिर में जागरण लगाने आए एक ढोलक वादक की बाइक दो चोर चुरा कर ले गए थे, जिसकी पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी। अब एक सप्ताह के अन्दर ही चोर वापस उसी जगह पर बाइक खड़ा करके और माफी मांग कर चला गया।