हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अपने घुटने के इलाज के लिए ससुराल आए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना परदेशियों की बगीची के पास रानी बाजार क्षेत्र की है। मृतक के ससुर राजेंद्र प्रसाद बिनावरा ने कोटगेट थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उनका दामाद परविंद्र (38), जो मानसा (पंजाब) का निवासी था, पिछले एक महीने से घुटने के इलाज के लिए उनके घर पर रह रहा था।
19 दिसंबर को वह घर में बैठे हुए अचानक बेहोश हो गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, परविंद्र की मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।