हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरनपुर सेक्टर में आज सुबह लगभग सवा दो किलो हेरोइन तथा एक पाकिस्तान ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी इस इलाके के मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड रुपए आंकी की गई है।
On intervening night of 12-13 Oct' 2023 a Pakistani drone that violated Indian airspace has been intercepted & shot down by #AlertBSF troops in Gen area #Srikaranpur. During search 01 packet(Wt 2.20 kg approx.)of suspected narcotics has also been recovered.#BSFAgainstDrugs pic.twitter.com/YplWLAwE2h
— BSF RAJASTHAN (@BSF_Rajasthan) October 13, 2023
बीएसएफ की ओर से दावा किया गया है कि कल रात को श्रीकरणपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर उसी दिशा में फायरिंग की। बाद में सर्च करने पर एक खेत क्षतिग्रस्त ड्रोन तथा एक पैकेट मिला। पैकेट में 2.2 किलो हेरोइन मिली।
इससे पहले भी 3 अगस्त को 10.850 किलोग्राम हेरोइन इसी इलाके से बरामद हुई थी। ताजा घटना में अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा गया। बीएसएफ द्वारा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले ड्रोन को तकनीकी विश्लेषण के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को नई दिल्ली भिजवाया जा रहा है।