हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikanre.com, जयपुर। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत पिछले पांच महीने से लगातार बढ़ रही है। रविवार 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपये और महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी 19 किलो के गैस सिलेंडर में हुई है। तेल और गैस कंपनियां नियमित रूप से कीमतों को रिव्यू करती है और उनमें बदलाव करती रहती है। कीमतों में कमी कभी कभार ही होती है जबकि बढोतरी अमूमन होती रहती है। एक दिसंबर (रविवार) को घरेलू गैस सिलेंडर और 14 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रखी है लेकिन 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि 1829.50 रुपए का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1846 रुपए में मिलेगा। तेल और गैस कंपनियां बार-बार कीमतों में बदलाव करती रहीं हैं।
पिछले एक साल में गैस सिलेंडर की कीमतों में 9 बार बदलाव किया गया। फरवरी में 13.50 रुपये और मार्च में 26 रुपये बढ़ाए गए थे। बाद में अप्रैल में 31.50 रुपये, मई में 19 रुपये, जून में 69.50 रुपये और जुलाई में 30 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद अगस्त में 12 रुपये, सितंबर में 39 रुपये, अक्टूबर में 48.50 रुपये, नवंबर में 62 रुपये और अब 1 दिसंबर को 16.50 रुपये बढा दिए। इस प्रकार पिछले 10 महीने में गैस सिलेंडर की कीमत 150 घटी और 217 रुपये बढ़ी। घरेलू सिलेंडर 806.50 रुपये का तेल और गैस कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में पिछले कई महीनों से कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का गैस सिलेंडर 806.50 रुपये में ही मिल रहा है। राजस्थान में तीनों तेल और गैस कंपनियों के करीब पौने दो करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता हैं।