बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो आज जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने ट्विट कर बताया है की जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, टोंक, बूंदी, कोटा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौडगढ़, उदयपुर, बांरा, झालावाड, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कही कही मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली के साथ साथ हलकी से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।
राजस्थान में गत 24 घन्टों में सर्वाधिक प्रतापगढ में रिकार्ड 25 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई, राज्य में सोमवार को प्रातः साढे आठ बजे समाप्त हुए 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा प्रतापगढ में 125 मिमीमीटर रिकार्ड की गयी। इसके अलावा जोधपुर जिले के बिलाडा में 84 एवं पाली जिले के सोजत में 94 एवं माउण्ट आबू में 67 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी ।
इस प्रकार अजमेर जिले के टाटगढ में 43 मांगलियावास में 18 मिली मीटर एवं बासवाडा जिले के भूंगडा में 50 सल्लोपाट मे 40 जगपुरा में 30 दानपुर में 29 एवं केसरपुरा में 25 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गयी । बाडमेर जिले को गुढामलानी में 38 सेण्डवा में 31 चोहटन में 19 मिली मीटर एवं भीलवाडा जिले के शक्करगढ में 48 बिजोलिया में व मुकुण्डा में 45, 45 मिली मीटर कोटरी में 37 उम्मेद सागर व आसीन्द में 35. 35 मिली मीटर शाहपुरा में 31 डाबला में 30 पाटन में 28 सरेरी में 25 फूलियाकलां में 24 शंभुगढ मे 22 नाहर सागर व माण्डल गढ में 21-21 चन्द्रभागा एवं जैतपुरा में 17 मिली मीटर बरसात हुई
इसके अलावा बून्दी जिले के चान्दा का तालाब में 55 गरडदा में 35, बून्दी में 20 गुढा डेम में 20 मिली मीटर वर्षा हुई । इसके अलावा चितौडगढ जिले के निम्बाहेडा में 24 कपासन मेें 19 एवं दौसा जिले कि रेडिया डेम में 32 सिकराय मेें 20 तथा डूंगरपुर में 36 निठाउवा में 35,कनबा में 25 मिली मीटर एवं धम्बोला में 16 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी ।
इस प्रकार झालावाड जिले के भीम सागर मेें 27, पाली जिले के जैतारण में 43 जोगरावास में 36, बनियावास मेें 34 फूलाद के 23 रायपुर में 19 देसूरी व मारवाड जंक्सन में 17-17 मिली मीटर तथा गिरिनंदा में 16 मिली मीटर वर्षा रिकॉड की गयी ।
इसके अलावा प्रतापगढ जिले के अरनोद में 26, राजसमन्द के देवगढ 25 एवं सवाईमाधोपुर जिले के मोरा सागर मेेें 16 तथा सिरोही जिले के रेवदर में 40 अणगोर में 30 तथा आबू रोड़ में 21 एवं टोंक जिले के पीपलू में 20 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी ।