
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शिक्षा विभाग के पंजीयक कार्यालय की ओर से प्रदेशभर में आयोजित हो रही पांचवीं बोर्ड परीक्षा से पहले ही व्यवस्था की पोल खुल रही है। हालात ये हैं कि एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले तक एडमिशन कार्ड में बड़ी खामियां देखने को मिल रही हैं। लड़कों के प्रवेश पत्र पर लड़कियों के साइन हैं, तो कहीं पूरी स्कूल के प्रवेश पत्रों पर एक ही स्टूडेंट के साइन प्रकाशित हो गए हैं। शनिवार शाम तक पंजीयक कार्यालय कमियों को दूर करने में जुटा रहा।
करीब बारह लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम में हिस्सा ले रहे हैं। सात अप्रैल को पहला पेपर है और कल रविवार है। ऐसे में सभी स्कूल बंद रहेंगे। शनिवार देर शाम तक शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से एडमिट कार्ड्स को लेकर आ रही तकनीकी समस्या को दूर नहीं किया जा सका।
ये हो रही है गड़बड़ी
ज्यादातर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर साइन किसी अन्य स्टूडेंट के हैं।
एडमिट कार्ड पर किसी अन्य स्टूडेंट के फोटो हैं।
एक स्कूल में एक ही स्टूडेंट के सभी एडमिट कार्ड्स पर प्रकाशित हो गए।
देर रात तक दूर होगी समस्या
शिक्षा विभाग के परीक्षा पंजीयक नरेंद्र सोनी ने बताया कि एडमिट कार्ड्स में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साइन, फोटो सहित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए टीम लगी हुई है। सहायक निदेशक कुलदीप बुढानिया ने बताया कि तकनीकी समस्या है, जल्द ही इसे दूर कर लिया जाएगा।
स्कूल कर रहे वेरिफाई
उधर, प्राइवेट स्कूल्स ने अपने स्टूडेंट्स के गलत एडमिट कार्ड को खुद ही वेरिफाई किया है। साइन गलत होने पर नए सिरे से ऑफलाइन साइन करवाकर उसे प्रिंसिपल वेरिफाई कर रहे हैं। वहीं फोटो गलत होने पर भी नया फोटो लगाकर वेरिफाई किया जा रहा है।