Share

हैलो बीकानेर। नगर निगम चुनावों को लेकर परिसीमन के बाद बीकानेर में 80 वार्ड हो चुके है। उसमे से वार्ड 51 से लेकर वार्ड 65 तक में कौन कौन सा क्षेत्र आ रहा है उसकी जानकारी इस प्रकार है…

बीकानेर में वार्ड 01 से लेकर वार्ड 15 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 16 से लेकर वार्ड 35 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 36 से लेकर वार्ड 50 तक में आते है ये क्षेत्र

वार्ड नंबर –51
रेलवे स्टेशन के उत्तरी गेट से शुरू होकर उत्तर की ओर चलकर दांयी ओर जसवंत होटल बार को शामिल करते हुए बोथरा कॉम्पलेक्स तक, यहां से वकीलों की गली में बांयी ओर बोथरो कॉम्पलेक्स को छोड़ते सीधे चलकर दांयी बस्ती को शामिल करते हुए सार्दुलसिंह जी के स्टेच्यू तक। यहां से आगे बांयी ओर जूनागढ़ को छोड़ते हुए दांयी ओर शांति टावर, संतोषी माता, अंजनी माता मंदिर के दांयी ओर लेते हुए सूरसागर तक। यहां से पूर्व की ओर मुड़कर डूंगरसिंह जी प्रतिमा को शामिल करते हुए पम्प हाऊस तक। यहां से उत्तर की ओर चलकर पी0पी0 ब्रांच तिराहे से होकर बायें मुड़कर जतन कंवर के मकान को छोड़ते हुए ओमसिंह भाटी, पीपल का गट्टा लेते हुए उत्तर में मुड़कर ठाकुर मदन सिंह सोलंकी के घर से होते हुए फिर दायें मुड़कर शिवकुमार आचार्य के घर को लेते हुए फिर दायें मुड़कर जे0पी0 शर्मा के घर तक, यहां से उत्तर में मुड़कर पूजा ब्यूटी पार्लर तक, यहां से पूर्व में मुड़कर दायीं बस्ती को शामिल करते हुए गणेश प्रोविजन स्टोर को शामिल करते हुए राजपुरोहित सभाभवन को छोड़ते हुए चुनमुन जनरल स्टोर को लेते हुए सुरेन्द्र सिंह देवड़ा के घर तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर राय बहादुर सिंह के घर को लेते हुए डी0ई0ओ0 ऑफिस को लेते हुए गर्वमेंट प्रेस सड़क तक। यहां से दक्षिण पश्चिम दायें मुड़कर साई ज्वैलर्स तक। यहां से दक्षिण पूर्व में मुड़कर साई ज्वैलर्स को शामिल करते हुए गोल्ड बुक हाऊस को शामिल करते हुए मोड़ तक। यहां से दायें मुड़कर दायीं बस्ती को शामिल करते हुए रिक्षपाल सिंह के डेरे तक। यहां से दायें मुड़कर रिक्षपाल सिंह के डेरे को शामिल करते हुए सदर थाना सड़क तक। यहां से पूर्व में मुड़कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को छोड़ते हुए रामदेव मंदिर तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर कोर्ट परिसर को शामिल करते हुए गंगा महल तक। यहां से पुराने आ0टी0ओ0 ऑफिस को छोड़ते हुए पूर्व में चलकर एन0एच0 11 तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर पीडब्ल्यूडी ऑंफिस को शामिल करते हुए गंगा राजकीय संग्रहालय के तिराहे तक, यहां से पश्चिम में मुड़कर सर्किट हाऊस को लेते हुए संग्रहालय, गांधी पार्क को छोड़ते हुए नेकी की दिवार तक। यहां से बायीं बस्ती छोड़ते हुए दायीं ओर आयकर कार्यालय को शामिल लेते हुए तुलसी सर्किल तक। यहां से पश्चिम में चलकर डीआरएम ऑफिस को छोड़ते हुए दायीं बस्ती, मॉर्डन मार्केट इत्यादि को शामिल करते हुए अग्रसेन सर्किल तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर डी0आर0एम0 ऑफिस को बायीं ओर छोड़ते हुए सेठिया क्वाटर के कोने तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर सेठिया क्वाटर को दायीं ओर शामिल लेते हुए नालें तक। यहां से उत्तर में मुड़कर बायीं ओर रेलवे क्वाटर को छोड़ते हुए जसवंत डेरे को शामिल करते हुए रेलवे स्टेशन के उत्तरी गेट तक।
सुरसागर के पास का क्षेत्र , पीडब्ल्युडी ऑफिस, कचहरी परिसर, वकीलों की गली, नगर विकास न्यास बीकानेर कार्यालय, सार्दुलसिंह सर्किल का क्षेत्र, सैल टैक्स ऑफिस, चौतीना कुआं, पी0पी0 ब्रांच के पीछे का क्षेत्र

वार्ड नंबर –52
नई गजनेर रोड़ पर माधव स्वीट्स से पूर्व की ओर चलते हुऐ भुट्टो के चौराहे तक यहां से दक्षिण पूर्व की ओर चलते हुए तीर्थस्तम्भ सर्किल होतेे हुए एम.एन. अस्पताल से दक्षिण की ओर चलते हुए गर्वमेन्ट प्रेस रोड़ पर रामदेव मंदिर तक यहां से उत्तर की ओर चलते हुए सूरसागर स्कूल को शामिल करते हुए डी.ई.ओ कार्यालय को शामिल करते हुए दायी बस्ती को शामिल करते हुए विजय शंकर पाण्डे के मकान तक। यहां से पश्चिम की ओर चलते हुए पूजा ब्यूटी पार्लर तक यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए कौशल आचार्य के मकान तक यहां से पश्चिम की ओर चलते हुए लखावत हाउस तक यहां से लखावत हाउस को सम्मलित करते दक्षिण की ओर चलते हुए प्रेम कुन्ज तक यहां से पूर्वी की ओर चलते हुए रमेश कच्छावा के मकान को सम्मलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए सत्यप्रकाश आचार्य के मकान को सम्मलित करते हुए गवमेन्ट प्रेस रोड तक यहां से पश्चिम की ओर चलते हुए सूरसागर को सम्मलित करते हुए गोल पार्क से पश्चिम की ओर चलते हुए श्री ओम शिव फर्नीचर्स तक यहां से उत्तर की ओर चलते हुए गोल माता मंदिर तक यहां से पश्चिम की ओर चलते हुए कालू महाराज का चौराहे तक यहां से उतर की ओर चलते हुए माधव स्वीट्स तक।
एम.एन. अस्पताल गोल पार्क नगर निगम कार्यालय सूरसागर

वार्ड नंबर –53
भुट्टो के बास धीरेन्द्र सिंह पंवार, रेलवे गार्ड के मकान से दक्षिण में चलकर दायीं बस्ती धीरेन्द्र सिंह, देवीसिंह भाटी, भीखाराम हटीला को शामिल करते हुए श्रीकृष्ण मेघवाल को बायीं ओर छोड़ते हुए आगे दायीं ओर मुड़कर मूलाराम लंगा, सूरज निवास, बनवारी लाल, ओम फर्नीचर को शामिल करते हुए भुट्टो के चौराहे तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर सड़क सड़क चलकर पुलिस लाईन चौराहे तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर उतर में चलकर दायीं बस्ती चौधरी दूध भण्ड़ार, जोधपुर साफा हाऊस लेते हुए त्रिलोकसिंह सरदार के मकान तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर हरिराम बाबा मंदिर, लाल क्वाटर को शामिल करते हुए विशाल श्रीवास्तव के मकान तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर अमीन ठेकेदार, फुसे खां को शामिल करते हुए रमजान खां के मकान तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर, बागे खां भुट्टा, कालू खां, हाजी महबूब अली, मदन लाल पंवार के मकान तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर मुन्नाराम बारूपाल, भंवर लाल पंड़ित को शामिल करते हुए गोर्वधन सिंह के नोहरे तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर धीरेन्द्र सिंह पंवार के मकान तक। पजाबगिरान लाल र्क्वाटर मस्जिद के पास का क्षेत्र

वार्ड नंबर –54
गजनेर पुलिया रेलवे क्रॉसिंग, सैयद अली बाबा की दरगाह से पूर्व की ओर पुलिया के साथ-साथ चलकर बायीं बस्ती, राजस्थान पत्रिका कार्यालय को शामिल करते हुए अमरसिंहपुरा चौराहा तक यहां से बायीं ओर मुड़कर सुभाषपुरा जाने वाली सड़क चलकर शेखावटी कोचिंग सेन्टर को बायीं ओर शामिल करते हुए जोधपुरी साफा हाऊस, शिवम् इलैक्ट्रोनिक को दायीं ओर छोड़ते हुए चाण्क्य एकाडमी, नीला केरासीन तेल डीपो तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर भानू फ्लोर, के0जी0एन हेयर ड्रेसर तक यहां से बायीं आरे मुड़कर जाजड़ा मेडीकोज, भैरूजी का थान को लेते हुए लाल क्वाटर को छोड़ते हुए यादव भवन को लेते हुए यहां से बाये मुड़कर फतु खां तक यहां दायीं ओर मुड़कर फतु खां को छोड़ते हुए महेश कुमार को शामिल करते हुए महावीर सिंह पुनिया को शामिल करते हुए अहमद अली शेख, बजरंग लाल शर्मा तक, यहां से बायीं ओर मुड़ते हुए बायें भाग लेते हुए भगवती निवास को शामिल करते हुए हैप्पी मॉडल स्कूल तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर हनुमान मंदिर को छोड़ते हुए बायीं ओर मुड़कर रेलवे लाईन को शामिल करते हुए सैयद अली बाबा की दरगाह तक। सैयद अली बाबा की दरगाह, राजस्थान पत्रिका का कार्यालय हैप्पी मॉडल स्कूल, विवेक नगर

वार्ड नंबर –55
रेलवे वर्कशॉप से शुरू होकर दक्षिण की तरफ दांये एवं बांये भाग को शामिल करते हुए न्यू रेलवे कॉलोनी को शामिल करते हुए गुरूद्वारा कॉलोनी, इंडियन ऑयल टंकी, रेलवे हॉस्पीटल को शामिल करते हुए ओवरब्रिज की तरफ पश्चिम दिशा में ओवरब्रिज को शामिल करते हुए धर्मकांटे की ओर धर्मकांटे से उत्तर की तरफ सर्वोदय बस्ती रोड़ के दांयी तरफ आर0के0 ट्रेड़िंग कम्पनी से सेन्ट सोल्जर स्कूल, टैक्सी स्टैण्ड, लवली फर्नीचर को शामिल करते हुए ओमप्रकाश धारणियां की दुकान के सामने पूर्व की ओर का बांया हिस्सा डॉ. कुनाल दाधीच से छगनलाल ज्वैर्ल्स होते हुए रेलवे वर्कशॉप तक।
ओडो का बास नायकों का बास मालियों का मौहल्ला मेघवालों का मौहल्ला मोहर्रम चौकी

वार्ड नंबर –56
गजनेर रोड़ से दक्षिण दिशा की तरफ आभा पैलेस के सामने रतन लाल गोदारा से बिकाणा हॉस्पिटल बांयी तरफ मनोज सोनी हनुमान दास सोलंकी गोपल गहलोत से केाडाणा भैरूं मंदिर से पूर्व दिशा में रूप जी मिष्ठान भंडार, पीएनबी बैंक, पैट्रोल पम्प को शामिल करते हुए चौखुंटी पुल से उत्तर दिशा में चन्द्र शेखर श्रीमाली के घर से पूनम जी सोनी को शामिल करते हुए बांयी तरफ राजकुमार सोनी मजिद खोखर कारखाना से होते हुए मेघवालों की श्मशान से खत्री मोदी मुक्ति धाम से बुरड़िया कुल देवी को शामिल करते हुए हसनेन बाड़ा को शामिल करते हुए राजकीय उच्च प्रा वि प्रताप बस्ती से उत्तर दिशा में शियाराम गुफा को शामिल करते हुए, प्रकाश अडान, ईश्वर राम भील, पण्डित राधेश्याम, श्री हरि गौड़ (एडवोकेट) को छोडते हुए रेल्वे लाईन तक। रेल्वे लाईन के समानान्तर उत्तर दिशा में बाबूलाल फाटक तक। वहां से पश्चिम दिशा में गजनेर रोड पर बाये भाग को शामिल करते हुए धन्नू खां का पेडा, पण्डित धर्मकांटा, कोठारी अस्पताल होते हुए रतन लाल गोदारा तक। स्कूल नं. 15, कोठारी अस्पताल, पंडित धर्मकांटा

वार्ड नंबर –57
बृजु भा द्वार के अंदर पूर्व दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए बद्रीनारायण जोशी से शिव काबरा से उत्तर दिशा में घुमते हुए पुष्करणा स्कूल, खांडिया कुआं को शामिल करते हुए बेसिक स्कूल होते हुए गोवर्धन प्रजापत, जनेश्वर महादेव मंदिर से दक्षिण दिशा की ओर बांये हिस्से को शामिल करते हुए दम्माणी चौक होते हुए श्रीलाल दम्माणी, विष्णु व्यास से श्रीलाल व्यास से उत्तर की तरफ बांये भाग को शामिल करते हुए लालाणी व्यासों के चौक में एन0डी0 बोहरा से नृसिंह मंदिर होते हुए बंशीलाल व्यास को शामिल करते हुए रंगा कोठी को छोड़ते हुए नागेश्वर प्रसाद रंगा को छोड़ते हुए डागा चौक होते हुए गणेश दास रंगा, गोपीदास डागा, भंवरलाल रंगा, हनुमान प्रिटिंग प्रैस, बद्रीनारायण के मकान से बांये घुमकर उत्तर की तरफ बी0के0 स्कूल को शामिल करते हुए मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर होते हुए रौनक पैलेस, लालजी कल्ला की कोटड़ी होते हुए जस्सुसर गेट सिटी वॉल से विश्वकर्मा गेट के अन्दर दक्षिण दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए ओमजी सुथार, श्यामसुन्दर सोलंकी से विश्वकर्मा उद्यान से पश्चिम की ओर काली माता मंदिर होते हुए गोपाल लाल सोनी से सिटी वॉल होते हुए धर्मनगर द्वार से सिटी वॉल होते हुए बृजू भा द्वार तक। बी0के0 स्कूल बेसिक कॉलेज एन0एस0पी0 कॉलेज स्वामियों का मौहल्ला गोपीनाथ भवन व्यास पार्क माहेश्वरी भवन पुष्करणा भवन बजरंग भवन धर्म नगर द्वार

वार्ड नंबर –58
सिटी वॉल के अन्दर काशनदी, मूलसा जोशी के मकान से बांयी तरफ रामबगस छंगाणी को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए नेमीचंद छंगाणी, सुशीला देवी व्यास, सीताराम व्यास, बजरंग लाल कलवाणी, प्रेमरतन छंगाणी, शांति देवी व्यास से दक्षिण की ओर भट्ड़ों के चौक में बांयी ओर गोवर्धन दास सोना देवी बोड़ा-बाड़ी को शामिल करते हुए पूर्व की तरफ जयशंकर जोशी को शामिल करते हुए, सुनील बोड़ा के मकान को छोड़ते हुए नारायण दास हर्ष, शिवचंद बाहेती को शामिल करते हुए बांयी ओर घुमते हुए बृजरतन शर्मा, रत्ताणी व्यास बड़ी पंचायत चौक, दुर्गादास पुरोहित से पश्चिम की तरफ राजरंगों की गली में बायें भाग को शामिल करते हुए बृजगोपाल आचार्य, काशीनाथ बिस्सा, गिरधर रंगा, हिरालाल रंगा, पन्नू महाराज, सूरदासाणी ओझाओं की गली को शामिल करते हुए बारह गुवाड़ चौक की तरफ बांये भाग में रंगा जी परचून वाले, ऋषि कुमार रंगा, विद्यार्थी सभा बारह गुवाड़ चौक, एडवोकेट बृजमोहन पुरोहित से पूर्व की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए सदाफते चौक को शामिल करते हुए अंजना जनरल स्टोर के सामने गली में बांये भाग को शामिल करते हुए मनोज कुमार व्यास, शिवदयाल सेवग, बागेश्वर भैरूजी मंदिर को शामिल करते हुए साले की होली की तरफ (कोकड़ी बाग गली), पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा जी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम की तरफ घुमकर बांये भाग को शामिल करते हुए मोहनलाल आचार्य, श्रीवल्लभ जोशी से उत्तर दिशा में घुमते हुए माणकलाल जोशी, गोकुल जोशी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में बांयी तरफ गोविंद कोठारी को शामिल करते हुए अनिल जी पुरोहित से डॉ0 वायुनंदन कल्ला, कृष्णकांत पुरोहित से बेसिक इंग्लिश स्कूल नं0 01 को शामिल करते हुए खांडिया कुआं, पुष्करणा स्कूल को छोड़ते हुए उत्तर की तरफ दाऊजी कल्ला को शामिल करते हुए चांडक कोठी, राधाकृष्ण जोशी के मकान से घुमते हुए पश्चिम की तरफ बांये भाग को शामिल करते हुए रामेश्वर लाल चाण्डक, विजयकुमार जोशी, मोहनलाल जोशी को शामिल करते हुए स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री बृज (बृजू भा) द्वार से सिटी वॉल होते हुए नत्थुसर गेट से सिटी वॉल होते हुए काशनदी बारी मूलसा जोशी के मकान तक।
बारह गुवाड़ चौक सूरदासाणी ओझाओं की गली सदाफते चौक झंवरों का चौक साले की होली बेसिक इंग्लिश स्कूल नं0 01, एम0एम0 स्कूल नथाणियों की सराय

वार्ड नंबर –59
उस्ताबारी के अन्दर बांये हिस्से को शामिल करते हुए बिजली विभाग कार्यालय से डॉ. प्रोफेसर बी0एल0 व्यास, दफ्तरी स्कूल, आचार्यों की घाटी चढ़ते हुए बांये भाग को शामिल करते हुए राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय, आचार्यों के चौक में जमन जी भुजिया की दुकान से दक्षिण दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए राजकुमारी आचार्य, जुगलकिशोर व्यास के मकान को शामिल करते हुए, एडवोकेट ओमप्रकाश आचार्य के मकान को छोड़ते हुए रामलाल सुराणा, गिरधर लाल आचार्य, लालचन्द जी सुराणा को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में अग्रवाल कॉस्मेटिक स्टोर से उत्तर दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए पूजा जनरल स्टोर, हनुमान टेªड़िंग कम्पनी से सब्जी बाजार होते हुए बैदों की पिरोल को छोड़ते हुए, मावा पट्टी रोड़ से बायंे हिस्से को लेते हुए परशुराम राजपुरोहित, वासुदेव जोशी, सिपाणियों की पंचायत को शामिल करते हुए लक्ष्मणसिंह राजपूत के मकान से बांये घुमकर बजरंग लाल मोहता, बांठिया साड़ी सेन्टर को शामिल करते हुए, मोहता अस्पताल को छोड़ते हुए, मोहता चौक की तरफ बांये भाग को शामिल करते हुए मोहता चौक से हर्षों का चौक होते हुए चंचल हर्ष से रत्ताणी व्यासों के चौक से रमेश व्यास के मकान से दक्षिण दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए देराश्री गली को शामिल करते हुए रत्ताणी व्यासों की बड़ी पंचायती को छोड़ते हुए शिवचंद भोजक एडवोकेट को शामिल करते हुए सुरेश जी सेवग, सुनील बोड़ा (ए0डी0ए0) को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए नटवरलाल व्यास, एन0डी0 व्यास से होते हुए भट्ड़ों के चौक से बांयी तरफ बाबूलाल जी आचार्य से बागड़ी निवास होते हुए सोना नाई के मकान को शामिल करते हुए शांति व्यास के मकान को छोड़ते हुए, यहां से बांये घुमते हुए पश्चिम दिशा में अशोक कुमार बिस्सा से सीताराम बिस्सा के मकान का भाग, शेखर छंगाणी, मूलचंद सेवग, पवन कुमार जोशी, काशनदी को शामिल करते हुए सिटी वॉल होते हुए बेनीसर बारी होते हुए उस्ताबारी बिजली विभाग कार्यालय तक।
उस्ताबारी भट्ड़ों का चौक आचार्यों का चौक पुरानी सब्जी मण्डी मावा पट्टी सिपाणियों की पंचायत मोहता चौक हर्षों का चौक रत्ताणी व्यासों का चौक काशनदी बेनीसर बारी

वार्ड नंबर –60
शीतला गेट के अन्दर पुलिस चौकी को शामिल करते हुए दम्मामी मस्जिद को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में बांयी तरफ जबरेश्वर महादेव मंदिर होते हुए, राजकुमार मोदी, नवीन शर्मा, हरिप्रकाश सेन, गोपीकिशन मोदी, रामचन्द्र बालेचा, जय विजय भैरू मंदिर से उत्तर दिशा में मोदी एसटीडी को शामिल करते हुए बांयी ओर किशोर निवास को लेते हुए श्री जी नमकीन भण्डार से स्कूल नं0 03 से बड़ा बाजार चौक तक, भूरजी ठेकेदार हवेली को शामिल करते हुए सुपारी बाजार के बांये भाग को लेते हुए आचार्यों के चौक में ओमजी आचार्य, हनुमान आचार्य, होते हुए आचार्यों के घाटी के नीचे बांये भाग को शामिल करते हुए उस्ताबारी तक, उस्ताबारी से सिटी वॉल होते हुए शीतला गेट पुलिस चौकी तक। उस्ता मौहल्ला आचार्यों का चौक आचार्यों की घाटी दर्जियों की गुवाड़ सुथारों का गुवाड़ चड़वा मस्जिद

वार्ड नंबर –61
लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की घाटी, घाटी वाले भैरू जी मंदिर से पश्चिम दिशा में नाईयों की गुवाड़ की तरफ बांये भाग को शामिल करते हुए महावीर प्रसाद मोदी, गणपत मोदी, बिरजू सोलंकी, के0पी0 दहिया को शामिल करते हुए जबरेश्वर महादेव मंदिर को छोड़ते हुए जेठमल सोलंकी, शनि मंदिर, सामुदायिक भवन को शामिल करते हुए शीतला गेट के बाहर सेन समाज भवन से मरूनायक बगेची, गट्टु महाराज के घर को शामिल करते हुए धरणीधर मैदान को छोड़ते हुए मैना जाट को शमिल करते हुए जमाल सा-कमाल सा दरगाह होते हुए शीतला गेट तक, शीतला गेट से दक्षिण की तरफ सिटी वॉल होते हुए लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, जलदाय विभाग के कार्यालय को शामिल करते हुए पणियां जी के मकान को लेते हुए ताहिर पिंजारा की दुकान से सीयाराम बाबे की बगेची को शामिल करते हुए छबीली घाटी चौक तक, उत्तर दिशा में शंकर प्रोविजन स्टोर से हमालों की मस्जिद को लेते हुए रंगरेजों की मस्जिद के सामने वाला भाग को शामिल करते हुए बड़े बाजार में बोथरा जी की दुकान से पुरानी पुलिस चौकी (टैक्सी स्टैण्ड) को शामिल करते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड़ पर मेघराम मोदी की दुकान को शामिल करते हुए पगोथिया भैरू जी की चौकी से सीढ़ियां उतरते हुए महावीर प्रसाद के घर तक। लक्ष्मीनाथ जी मंदिर जमना पुरी दमामी मौहल्ला छींपा मस्जिद शीतला गेट हमालों की मस्जिद

वार्ड नंबर –62
गोगागेट से दक्षिण दिशा में सिटी वॉल होते हुए पुरानी हमालों की बारी से मन्नु जी माली से दक्षिण दिशा में बांयी ओर रमेश जी तंवर, एम.डी. रंगा, डॉ. मोहम्मद हनीफ पठान होते हुए बीकाजी टेकरी, आचार्यों की बगेची, भादाणियों की तलाई शामिल करते हुए महेश कुमार टाक, करणी स्वीट्स बांयी तरफ होते हुए पी0एम0 पैलेस को शामिल करते हुए हनुमंत कुमार आसोपा से कुम्हारों के मोड़ से उत्तर दिशा में मुड़ते हुए राजकीय प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र शामिल करते हुए, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाईड, लोहार कॉलोनी को शामिल करते हुए गंगाशहर पेट्रोल पम्प को छोड़ते हुए हूडंई शोरूम, जैन पब्लिक स्कूल को शामिल करते हुए गोगागेट सर्किल से पश्चिम की तरफ घुमते हुए बांयी तरफ का हिस्सा पार्श्वनाथ जैन मंदिर को लेते हुए गोगागेट तक। गोगागेट सर्किल लोहार कॉलोनी जैन पब्लिक स्कूल लाल गुफा रोड़ भादाणियों की तलाई गफूर बस्ती

वार्ड नंबर –63
हमालों की बारी से जानमोहम्मद छींपा से पूर्व दिशा में सिटी वॉल के अन्दर का हिस्सा लेते हुए अग्रवाल सेन भवन होते हुए गोगागेट से बाहर निकल कर बांयी तरफ गोगागेट सर्किल की तरफ चलते हुए गोगागेट सर्किल से उत्तर दिशा में गंगाशहर रोड़ के बांये हिस्से को शामिल करते हुए रामावतार शर्मा, एसबीआई बैंक, लक्ष्मी प्लाजा, श्रीमती लक्ष्मी देवी के मकान से पश्चिम दिशा में घुमकर बांयी तरफ डॉ. राजेश सोनी, जैन कन्या महाविद्यालय, बीदासर बारी की तरफ बांयी ओर दक्षिण दिशा में गफ्फुर जी गुजर के बाड़े को शामिल करते हुए वर्धमान टेन्ट हाऊस, मदन जी सोनी, कालू जी गुजर तक। पश्चिम दिशा में सलीम डिश वाले के मकान को शामिल करते हुए बांयी तरफ हाजी अलफु चौहान, फकरूदीन गुजर से दक्षिण दिशा में बांयी ओर मोहम्मद हुसैन, सुगनी देवी अस्पताल छोड़ते हुए शिवरतन सोनी, ओमजी सुथार के सामने पश्चिम दिशा में मांगीलाल झाबक के मकान को लेते हुए कन्हैयालाल जी व्यास, जी0एस0 सोनी, राजेश कुमार सोनी, बलदेव बागड़ी, शिवप्रकाश सोनी, सी0ए0 विनोद कुमार पारख, घनश्याम सोनी के मकानों से दांये घुमकर अशोक सोनी के मकान को लेते हुए सुरेन्द्र जी सोनी को शामिल करते हुए रामचन्द्र जी सोनी के मकान को छोड़ते हुए पश्चिम में घुमकर मोतीलाल सोनी से श्रीगोपाल जी सोनी, महेश सोनी, गोपाल सोनी को लेते हुए दक्षिण दिशा में जीवनी देवी सेठिया के मकान को छोड़ते हुए ज्ञानेन्द्र कुमार सोनी के मकान को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में रमेश जी सेठिया को छोड़ते हुए अनिल जी पारख को लेते हुए ढ़ढ्ढों के चौक में कोठारी पंचायत भवन से सेठ गुराचंद जी ढ़ढ्ढा की हवेली को शामिल करते हुए जबरेश्वर मंदिर छोड़ते हुए, प्रदीप कोठारी से बांये घुमकर किशन कोठारी से रामदेव भादाणी के मकान को लेते हुए प्रकाशचन्द्र दशानी, रामकरण गहलोत, दशानी चौक होते हुए रतनजी जांगिड़, भैरूजी मंदिर को छोड़ते हुए मुरली महात्मा की दुकान को शामिल करते हुए रिगतमल भैरू मंदिर को छोड़ते हुए, चिंतामणी स्वामी मंदिर (यूको बैंक) चौधरी स्वीट्स से दक्षिण की तरफ घुमते हुए शिवचन्द्र प्रसाद सुपारी दुकान से भाई गोविन्दराम सुन्दरलाल मोदी से जैसराज मोतीलाल होते हुए मंगतु जी रंग वाला से बांये घुमकर, रंगरेजों की मस्जिद को शामिल करते हुए हमालों की मस्जिद छोड़ते हुए छबीली घाटी चौक, नीम का गट्टा, पुरानी छबीली घाटी गेट तक जान मोहम्मद छींपा तक।
जैन कन्या महाविद्यालय अग्रसेन भवन गुजरों की मस्जिद बागड़ी मौहल्ला, छबीली घाटी

वार्ड नंबर –64
नायक श्मशान भूमि के पूर्व दक्षिण कोने से उत्तर की ओर चलकर बायीं बस्ती, नायक श्मशान, रामदेव जी का मंदिर तक मेघा निवास को शामिल करते हुए रानीबाजार सड़क तक, यहां से पूर्व में मुड़कर भंवरलाल माली, किसान छात्रावास को बायीं ओर लेते हुए गुरूद्वारा तक, यहां से उत्तर की ओर मुड़कर गुरूद्वारा त्रिवेणी सदन को लेते हुए भादरार सदन तक, यहां से पश्चिम में मुड़कर, ताजियों का चौक, आजाद रोड़ चलते हुए सनराईज गेस्ट हाऊस बायीं ओर शामिल करते हुए गंगाशहर सड़क तक। यहां से बालभारती स्कूल को लेते हुए गोगागेट सर्किल तक, यहां से पूर्व में मुड़कर धारणियां ऑटो मोबाईल को बायीं ओर शामिल करते हुए बांदराबास चौराहे तक यहां से सीधे चलकर बायीं बस्ती शामिल करते हुए नायक समाज श्मशान भूमि तक। नायक समाज श्मशान गुरूद्वारा बाल भारती स्कूल गोगागेट सर्किल के पास का क्षेत्र

वार्ड नंबर –65
गुरूद्वारे के सामने बलेचा एसटीडी से होकर पूर्व की ओर चलते हुए बांयी बस्ती को शामिल करते हुए रानी बाजार चौराहे को क्रोस कर रेलवे फाटक तक। यहां से रेलवे स्टेशन की तरफ रेलवे लाईन के साथ-साथ चलकर रेलवे स्टेशन के बायीं ओर शामिल करते हुए दांयी ओर क्वाटरों को छोड़ते हुए रेलवे सांखला फाटक तक। यहां से पश्चिम की ओर मुड़कर लालजी होटल को लेते हुए दांये मुड़कर सफील के सहारे-सहारे चलकर फोर्ट स्कूल को लेते हुए बिस्किट गली, त्यागी वाटिका को शामिल करते हुए विधानसभा सीमा के साथ-साथ चलकर बांयी बस्ती शामिल करते हुए विधानसभा सीमा के साथ साथ पूर्व में मुडकर गंगाशहर रोड़ तक। यहां से उत्तर में मुडकर सड़क सड़क चलते हुए बायीं बस्ती को शामिल करते हुए आजाद रोड़ के कार्नर तक।आजाद गली में घुसकर बांयी बस्ती को शामिल करते हुए ताजिया चौक होते हुए बजाज हाऊस को शामिल करते हुए रानी बाजार गुरूद्वारे को छोड़ते हुए, ट्रांसपोर्ट गली, कोडा कॉलोनी शामिल करते हुए बलेजा एसटीडी तक।
रानीबाजार चौराहा रेलवे फाटक बिस्कुट गली त्यागी वाटिका हीरालाल मॉल

About The Author

Share

You cannot copy content of this page