Share

हैलो बीकानेर। नगर निगम चुनावों को लेकर परिसीमन के बाद बीकानेर में 80 वार्ड हो चुके है। उसमे से वार्ड 66 से लेकर वार्ड 80 तक में कौन कौन सा क्षेत्र आ रहा है उसकी जानकारी इस प्रकार है…

बीकानेर में वार्ड 01 से लेकर वार्ड 15 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 16 से लेकर वार्ड 35 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 36 से लेकर वार्ड 50 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 51 से लेकर वार्ड 65 तक में आते है ये क्षेत्र

वार्ड नंबर –66
सार्दुल सिंह सर्किल (जूनागढ़ सर्किल) से केईएम रोड़ की तरफ चलते हुए बाये मुडकर वकीलों की गली में चलकर दाये भाग को शामिल करते हुए राजीव मार्ग की गली तक यहां से दाये मुडकर बोथरा कॉम्पलेक्स तक यहां से बाये मुडकर जसंवत भवन की तरफ चलकर दाये भाग को सम्मलित करते हुए राज्यकर ऑफिस तक यहां से दाये मुडकर राज्य कर ऑफिस को छोडते हुए दाये भाग को शामिल करते हुए माल गोदाम रोड़ होते हुए कोयला गली तक यहां से कोयला गली में चलते हुए दाये भाग को शामिल करते हुए सांखला फाटक तक यहां से दाये मुडकर रेल्वे लाईन के सहारे साहरे चलकर कोटगेट फाटक तक यहां से पूर्व की तरफ के.ई.एम. रोड पर चलकर फड़ बाजार प्वाईंट से उत्तर की मोदी वूल सेलर से पश्चिम की ओर गैरसरियों की मस्जिद के उत्तर से पुलिस लाईन चौराहे तक यहां से पूर्व में जूनागढ़ किले की दिवार से बड़े हनुमान जी मंदिर होते हुए सार्दुलसिंह सर्किल तक। कोयला गली रतन बिहारी मंदिर तौलियासर भैरव मंदिर गैरसरियों की मस्जिद

वार्ड नंबर –67
पंचमुखी हनुमान मंदिर से पूर्व की ओर चलते हुए जूनागढ़ की दीवार के सहारे-सहारे चलते हुए जूनागढ़ को लेते हुए, सार्दुलसिंह जी सर्किल से बड़े हनुमान मंदिर को छोड़ते हुए, बड़े हनुमान जी मंदिर से उत्तर की ओर हेड पोस्ट ऑफिस से पश्चिम की तरफ चलकर रोशनीघर चौराहे होते हुए चौखुंटी पुलिया के नीचे लीलाधर प्रजापत के मकान तक यहां से उत्तर की ओर (गली नं.01) चलते हुए सर्वोदया आई.टी.आई तक यहां से पूर्व की ओर चलते हुए दक्षिणी हिस्सा सम्मलित करते हुए विनोबा बस्ती खेल मैदान की दीवार के सहारे सहारे मैदान को लेते हुए पुलिस लाईन रोड़ तक यहां से दक्षिण की ओर सहायक अभिंयता कार्यालय की दीवार से पूर्व कीे ओर रामदेव शिव मंदिर की ओर योगेश स्वामी के मकान को सम्मिलित करते हुए रामदेव भाटी के मकान से चलते हुए पूर्व की ओर दीनदयाल सांख्ला के मकान से उत्तर की ओर लादूसिंह के मकान से खादी संस्थान से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक। जूनागढ़ हैड पोस्ट ऑफिस का क्षेत्र रामपुरिया आईस फैक्ट्री , नगर निगम भण्डार

वार्ड नंबर –68
़नई गजनेर रोड़ पर माधव स्वीट्स को छोडते हुए दक्षिण की तरफ चलते हुए पश्चिमी भाग सम्मलित करते हुए कालू महाराज चौक तक यहां से पूर्व दिशा की तरफ गोल माता मंदिर तक यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए शिवम् फर्नीचर्स को सम्मलित करते हुए जूनागढ़ दीवार तक यह से पश्चिम की ओर की तरफ चलते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर को सम्मिलित करते हुए खादी संस्थान से चलते हुए पुराना भास्कर कार्यालय से चौक में लादुसिंह के मकान को शामिल करते हुए दीनदयाल सांखला के मकान से पश्चिम की ओर चलते हुए रामदेव जी भाटी के मकान से उत्तर की ओर चलते हुए पूर्वी भाग सम्मलित करते हुए बाबा रामदेव मंदिर तक यहां से रामकुमार बिश्नोई के मकान को छोडते हुए लक्ष्मी निवास को सम्मलित करते हुए पश्चिम की तरफ घुमते हुए मनोहर लाल अरोडा के मकान को सम्मलित करते हुए पी.एच.ई.डी टंकी के दक्षिण से चलते हुए पुलिस लाईन सड़क तक। यहां से उतर की ओर चलते हुए पुलिस लाईन चौराहे तक यहां से पूर्व की ओर चलते हुए नई गजनेर रोड़ पर माधव स्वीट्स तक। रामदेव मंदिर व्यास पब्लिक स्कूल कालुमहाराज चौक

वार्ड नंबर –69
नई गजनेर रोड़ पर पुलिस लाईन चौराहे से दक्षिण की ओर चलते हुए पश्चिम भाग सम्मलित करते हुए पी.एच.ई.डी टंकी से पूर्वी की तरफ चलते हुए दक्षिणी भाग सम्मलित करते हुए रामकुमार बिश्नोई के मकान से दक्षिण की ओर चलते हुए रामदेव भाटी के मकान को छोडते हुए जुबेदा के मकान को छोडते हुए यहां से पश्चिम की तरफ चलते हुए योगेश स्वामी के मकान को सम्मलित करते हुए रामदेव शिव मंदिर की ओर चलते हुए सहायक अभियन्ता कार्यालय दीवार के सहारे सहारे चलते हुए उत्तरी भाग सम्मलित करते हुए पुलिस लाईन सड़क तक यहां से उतर की ओर चलते हुए विनोबा बस्ती खेल मैदान वाली रोड़ से पश्चिम की ओर चलते हुए मैदान के उत्तरी भाग को सम्मलित करते हुए सर्वोदया आई.टी.आई तक आई.टी.आई को छोडते हुए यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए मालियो का श्मसान नाले तक यहां से पश्चिम की ओर नाले के सहारे सहारे चलते हुए स्वामियों के चौक तक यहां से उतर की ओर चलते हुए आशीष स्वामी की दुकान से पश्चिम की ओर चलते हुए रेल्वे लाईन तक यहां से रेल्वे लाईन के सहारे सहारे उत्तर की ओर चलते हुए पूर्वी भाग सम्मलित करते हुए नई गजनेर रोड़ तक यहां से पूर्वी की ओर चलते हुए दक्षिणी हिस्सा सम्मलित करते हुए पुलिस लाईन चौराहे तक।
सहायक अभियंता कार्यालय रामदेव शिव मंदिर महारानी गर्ल्स कॉलेज

वार्ड नंबर –70
चौखूंटी पुलिया के नीचे लीलाधर प्रजापत के मकान से दक्षिण की ओर चलते हुए पश्चिमी भाग सम्मलित करते हुए राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तक यहां से पूर्व की ओर चलते हुए श्री कृष्णा दुध भण्डार (को छोडते हुए) से दक्षिण की ओर चलते हुए पश्चिमी भाग सम्मलित करते हुए नत्थू चौक तक यहां से पश्चिम की तरफ चलते हुए गली नं01 बडी जस्सोलाई होते हुए उत्तरी भाग सम्मलित करते हुए अब्दुल कादर की दुकान से उत्तरी सड़क होते हुए पश्चिम की तरफ चलते हुए रेल्वे लाईन तक यहां से उत्तर की ओर रेल्वे लाईन के सहारे सहारे चलते हुए वार्ड नं. 69 की सीमा तक यहां से पूर्व की ओर स्वामियों के चौक होते हुए दक्षिणी भाग को सम्मलित करते हुए मालियों के श्मसान नाले के सहारे सहारे चलते हुए गली नं.01 तक यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए चौखुटी पुलिया के नीचे लीलाधर प्रजापत के मकान तक।
पुलिस लाईन

वार्ड नंबर –71
पाबूबारी गेट के बाहर की तरफ दक्षिण दिशा में चलते हुए अम्बेडकर भवन, नीरंजन कुमार हटीला, हरिराम चौकी से बांये भाग को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में केसरीचंद हटीला, मेघवंशी भवन, चांदरतन जयपाल, गुलाम सदीक गौरी, अमीर गुलाम अहमद, गोगामेड़ गौरीशंकर वाल्मिकी, दौलतराम वाल्मिकी, एम0एल0 खत्री, मोहम्मद मजीद कसाई से 10 नं0 स्कूल की तरफ, 10 नं0 स्कूल को छोड़कर पूर्व उत्तर की तरफ घुमकर सुभाष मार्ग पर कालूराम मोदी का बाड़ा होते हुए रफीक लोहार से पश्चिम की तरफ घुमकर पण्डित राधेश्याम श्री हरि गौड़ (एडवोकेट) से दक्षिण पूर्व में घुमकर ईश्वर राम भील, बशीर अहमद लोहार, प्रकाश अड़ाण को शामिल करते हुए सरकारी स्कूल को छोड़ते हुए ईश्वर नाईं से पश्चिम दिशा में बाबूलाल चौधरी से मेघवाल समाज श्मशान भूमि, भील समाज श्मशान भूमि, चूने के भट्टे को शमिल करते हुए हिन्द टेªडर्स से चौखूंटी पूल होते हुए रमजान मेडिकल स्टोर को शामिल करते हुए पाबूबारी तक।
पाबूबारी चूना भट्टा कालू मोदी का बाड़ा

वार्ड नंबर –72
जस्सुसर गेट के अन्दर दक्षिण की ओर बाये भाग को शामिल करते हुए एसबीआई बैंक, रामा भवन से होते हुए बी0के0 स्कुल चौराहे से होते हुए ए0वी0ए0 स्कूल को शामिल करते हुए डागा मौहल्ला, डागा मौहल्ले से पूर्व दिशा में शिवशक्ति भवन होते हुए सोनगिरी कुएं को शामिल करते हुए, वन-वे ट्रेफिक पोईंट तक, बालू मोदी की दुकान से उत्तर दिशा में जगमन कुएं को छोड़ते हुए डीडू सिपाहियों की मस्जिद को छोड़ते हुए पाबूबारी गेट तक, पाबूबारी गेट से अन्दर की तरफ होते हुए सेन्डीकेट बैंक, ई-कार्ट को शामिल करते हुए चौखूंटी पुलिये की तरफ जाने वाली रोड़ तक। यहां से पश्चिम दिशा में पुरानी गजनेर रोड़ होते हुए बायीं तरफ सेटेलाईट हॉस्पीटल से जस्सुसर गेट तक। बिन्नाणी भवन सोनगिरी कुआं बालू मोदी के पास वन-वे ट्रेफिक तक, पारीक चौक सेटेलाईट अस्पताल सेठ रावतमल पार्क

वार्ड नंबर –73
दाऊजी मंदिर के पश्चिम की ओर सोनगिरी कुआं के सामने वाले भाग को शामिल करते हुए पिंजारे की दुकान से जुगल राठी के मकान को शामिल करते हुए डागा चौक चोराहे से दक्षिण की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए सत्यनारायण अग्रवाल, डॉ0 नरेन्द्र कुमार कल्ला, गिरीश पुरोहित से बिन्नाणी चौक सेला महाराज की दुकान को शामिल करते हुए सत्य नारायण मंदिर शामिल करते हुए तेलीवाड़ा चौक से श्रीनाथ ज्वैलर्स से घुमकर पूर्व की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए विष्णु जी व्यास होते हुए भक्तों की गली में गोपाल सिरोही पीरदान सोनी से उत्तर की ओर नारायण सिंगी पापड़ वाले को शामिल करते हुए भंवर निवास होटल को छोड़ते हुए रघुनाथ जी मंदिर को शामिल करते हुए, तोलाराम छींपा से कुम्हारों का मौहल्ला हनुमान जी मंदिर को लेते हुए नंदलाल छींपा से शिव कुम्हार, नरेश सोलंकी के मकान को लेते हुए गोस्वामी चौक होते हुए राधाकृष्ण भजूड़ से गोस्वामी चौक होते हुए भैरूजी हनुमान जी मंदिर से बांयी ओर दाऊजी मंदिर तक। बिन्नाणी चौक, चूनगरों का मौहल्ला, महेश भवन, दाऊजी मंदिर, डिडू सिपाहियों का मौहल्ला

वार्ड नंबर –74
गोपाल डागा (डागों का मौहल्ला) पश्चिम दिशा की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए बनवारी ऊन की कोटड़ी दक्षिण दिशा में घुमकर बांयी ओर जीवनलाल डागा बांये भाग को शामिल करते हुए सेठ रामनाथ डागा हवेली से डागों के चौक में पानी स्टेण्ड को शामिल करते हुए चांगा बिस्सा महाराज को शामिल करते हुए नागेश्वर प्रसाद रंगा, रंगा कोठी, चांदरतन बिस्सा को शामिल करते हुए लालणी व्यासों के चौक की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए चांदरतन जी व्यास, गिरिराज व्यास से सत्यप्रकाश आचार्य से दक्षिण की तरफ घुमकर बांये भाग को शामिल करते हुए पश्चिम में घुमकर भैरू जी चौकी को शामिल करते हुए दम्माणी चौक की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए नंदकुमार व्यास से उत्तर की तरफ बांये भाग को शामिल करते हुए किशनजी दम्माणी से पश्चिम में घुमकर जनेश्वर महादेव मंदिर को छोड़ते हुए वल्लभ भा कुआं,नारायण दास भैया के मकान के पास वाली गली में चांदा बाई मूंधड़ा, गणेशदास जी जोशी, ग्वालदास जोशी को शामिल करते हुए पूर्व की तरफ घुमकर गोपाल जी जोशी, गोपाल दास भैया व बांये भाग को शामिल करते हुए साले की होली से कोकड़ी बाग गली में पूर्व महापौर स्व. भवानी शंकर जी शर्मा के मकान को छोड़ते हुए नवरत्न जी सेवग, पन्नालाल व्यास, प्रेमजी सेवग से अंजना जनरल स्टोर को शामिल करते हुए पश्चिम की ओर बांये भाग को लेते हुए बारह गुवाड़ चौक में नंदलाल व्यास से सूरजकरण छंगाणी के घर से पूर्व की ओर घुमकर बांये भाग को शामिल करते हुए मदनमोहन छंगाणी, भंवरजी पुरोहित के घर से राजरंगों की गली होते हुए पुरूषोत्तम दास व्यास, हरप्यारी सदन, भगवती प्रसाद व्यास से उत्तर की तरफ कालू राम जी व्यास से सत्यनारायण हर्ष के मकान से पूर्व की ओर घुमकर बांये भाग को शामिल करते हुए विजय कुमार, राजकीय बालिका मा0वि0 हर्षों का चौक से मोहता चौक होते हुए उधोदास जी की प्रोल को शामिल करते हुए मोहता आयुर्वेदिक औषद्यालय से मावा पट्टी चौराहे से उत्तर दिशा की ओर बांये भाग को शामिल करते हुए मांगीलाल ओझा, एम.एल. मोहता, बिठ्ठल नाथ जी मंदिर, तेलीवाड़ा चौक से श्रीनाथ ज्वैलर्स को छोड़ते हुए सी0ए0 आदित्य डागा, गिरधर डागा के मकान से रघुनाथ मंदिर होते हुए कमल बिन्नाणी से रामस्वरूप सोनी के घर को शामिल करते हुए सेला महाराज को छोड़ते हुए बिन्नाणी चौक में बांये भाग को शामिल करते हुए जेठाराम कूकणा, गिरिराज व्यास, लक्ष्मीचंद पुरोहित, गोपाल डागा, डागों के मौहल्ले तक। दम्माणी चौक डागा चौक किकाणी व्यासों का चौक उधोदास जी की पिरोल मोहता आयुर्वेदिक औषद्यालय

वार्ड नंबर –75
तेलीवाड़ा चौक से मावा पट्टी होते हुए बांठियों के चौक को शामिल करते हुए बैदों की पिरोल से दांती बाजार तक, दांती बाजार से पूर्व की तरफ बांये हिस्से को लेते हुए गौरीशंकर रामचन्द्र अग्रवाल को शामिल करते हुए, सुपारी बाजार के कोने तक उत्तर दिशा में रूपचंद मोहनलाल की दुकान को लेते हुए यूको बैंक को छोड़ते हुए गोल बिल्डिंग को शामिल करते हुए रीगतमल भैरूजी मंदिर को शामिल करते हुए सिल्चर लौंग मिर्च वाली गली को लेते हुए दशानियों की बिल्डिंग से निर्मल धारीवाल के मकान को लेते हुए सोनारों में पश्चिम की तरफ बांये हिस्से को शामिल करते हुए रम्मत चौक से होते हुए पूनम सोनी से पश्चिम दिशा में बांयी ओर धनराज सोनी, दाऊदीया मदरसा को शामिल करते हुए तैली लुहारों की मस्जिद तक, तेली लुहारों की मस्जिद से हाऊन राठौड़ के मकान को शामिल करते हुए गणपति आभूषण से रामपुरिया रोड़ पर रामपुरिया हवेली के सामने के हिस्से को शामिल करते हुए जैन आईसफैक्ट्री के पास मंदिर वाली गली में से होते हुए किशनलाल कुम्हार को शामिल करते हुए सिंगी जी पापड़ वाले को छोड़ते हुए भक्तों की गली में से होते हुए तेलीवाड़ा रोड़ पर बख्तावर बागड़ी के मकान तक तेलीवाड़ा चौक। तेलीवाड़ा मावा पट्टी बैदों की पिरोल असानियों का चौक गोलछा मौहल्ला रांगड़ी चौक चाय पट्टी

वार्ड नंबर –76
निर्मलचन्द धारीवाल के मकान के सामने वाली गली, प्रकाशचन्द्र पारख के मकान को शामिल करते हुए बांयी ओर ढ़ढ्ढों के चौक में जबरेश्वर महादेव मंदिर को शामिल करते हुए चांदमल जी ढ़ढ़्ढ़ा को शामिल करते हुए के पास वाली गली में बांयी ओर लीलादेवी लूनिया, रमेश जी सेठिया से बांये घुमकर जीवनी देवी सेठिया को शामिल करते हुए रतनलाल जी सोनी गिराणी सुनारों की गली, रामचन्द्र सोनी, मथुरादास के पास वाली गली में श्रीचन्द्रमोहन ओझा के मकान को शामिल करते हुए गिरिराज बागड़ी से सत्यनारायण आसोपा (नापासर कोठी) जगदीश सोनी, अजय कुमार जैन, मांगीलाल को छोड़ते हुए उत्तर दिशा में बांयी ओर गबरू जी गनी, सुगनी देवी अस्पताल को शामिल करते हुए सूर्यप्रकाश सोनी के घर से पूर्व की ओर अग्रवाल जनरल स्टोर को शामिल करते हुए मनोज जी पारीक से हाजी मोहम्मद गुजर के मकान से उत्तर की तरफ गुलहसन अंसारी के मकान को शामिल करते हुए हजारी मोहम्मद गुजर, द्वारका प्रसाद चौधरी से बीदासर बारी से सिटी वॉल होते हुए जैल बाउण्ड्री को शामिल करते हुए बांयी ओर तीन गुवाड़ पंचायती भवन, लेडी एल्गिन स्कूल को शामिल करते हुए पश्चिम में घुमकर बांयी तरफ सिटी कोतवाली चौक से दक्षिण दिशा में घुमकर तीन खम्भा चौक की तरफ रम्मत चौक, डागा सेठिया चौक से प्रकाशचन्द्र पारख तक। कोचरों का चौक भैरूरतन स्कूल सुगनीदेवी अस्पताल स्वर्णकार भवन तीन खम्भा चौक

वार्ड नंबर –77
कोटगेट फाटक से उतर पूर्व की ओर के.ई.एम रोड़ पर चलते हुए फड़ बाजार प्वाईंट तक यहां से उत्तर की मोदी वूल सेलर से पश्चिम की ओर गैरसरियों की मस्जिद के उत्तर से पुलिस लाईन चौराहे तक यहां से पश्चिम की ओर पुरानी गजनेर रोड़ होते हुए चौखूंटी पुलिया के नीचे वार्ड 70 की सीमा तक (लीलाधर प्रजापत का मकान) यहां से दक्षिण् की ओर चलते हुए राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तक यहां से पूर्व की ओर चलकर श्री कृष्णा दूध भण्डार से दक्षिण की ओर चलते हुए पूर्वी हिस्सा सम्मलित करते हुए नत्थू चौक तक यहां से पश्चिम की ओर गली नं. 01 बडी जस्सोलाई रोड़ होते हुए दक्षिणी भाग सम्मलित करते हुए रेल्वे लाईन तक यहां से दक्षिण की ओर रेल्वे लाईन के सहारे सहारे कोटगेट फाटक तक ।
तेलियों की मस्जिद टैगोर स्कूल हुस्सेनों की मस्जिद

वार्ड नंबर –78
सुभाष मार्ग पर 10 नं0 स्कूल को शामिल करते हुए स्कूल के सामने की रोड़ में बांये भाग को शामिल करते हुए देवकिशन तेजी, रतन जी तेजी, शिवरतन पड़िहार, कलन्दर शाह पीर दरगाह, राधेश्याम चावरियां, झंवरलाल वाल्मिकी, मोहम्मद रमजान, नूर मोहम्मद टाल वाले, गंगाराम पड़िहार, हरिराम मंदिर को छोड़ते हुए रिखबचंद हटीला से बांये भाग को शमिल करते हुए, खटीकों की मस्जिद को छोड़ते हुए जिलानी मेडिकल स्टोर को लेते हुए कसाई बारी तक। कसाई बारी सिटी वॉल के बाहर के हिस्से को शामिल करते हुए कोटगेट तक। कोटगेट फाटक से रेलवे लाईन के समानान्तर उत्तर दिशा में बांये भाग को लेते हुए सुभाष मार्ग 10 नं0 स्कूल तक। मीट मार्केट कसाईयों की बारी जामा मस्जिद 10 नं0 स्कूल सिमरन होटल

वार्ड नंबर –79
पाबूबारी के अन्दर चांदरतन स्टोर को लेते हुए डीडू सिपाहियों की मस्जिद के आगे से बांयी ओर का हिस्सा लेते हुए जगमन कुंए को शामिल करते हुए अम्बिका प्रोविजन स्टोर से राजपूत पान भण्डार से बांयी तरफ भाटी वॉच कम्पनी से दाऊजी मंदिर के उत्तर पूर्वी कोने तक, गोस्वामी चौक का बांया हिस्सा लेते हुए कुम्हारों का चौक पूर्वी हिस्सा शामिल करते हुए भंवर निवास होटल को लेते हुए रामपुरिया हवेली को लेते हुए पूर्व दिशा में रामपुरिया रोड़ पर दर्जियों की गुवाड़ को लेते हुए दाऊजी दूध वाले की दुकान से उत्तर दिशा में मदरसा तालिमुल इस्लाम को छोड़ते हुए फरासों की मस्जिद की पश्चिमी गली में से मोहता कुएं को शामिल करते हुए अशोक जी पंवार, नजीर खां महावत, अनीस शेख, मंजूर सिकलीगर, शिवरतन सुथार, गौरी भिश्ती सैयद, सैयद चौक को शामिल करते हुए बांयी ओर अब्दुल करीम ठेकेदार, संतोष देवी मीना, मकबूल छागूखां, अयूब भिश्ती, शहजाद भिश्ती, विजय कॉम्पलेक्स के पीछे के हिस्से को शामिल करते हुए श्रीराम मार्केट होते हुए पोपट पान पैलेस को छोड़ते हुए सार्दुल स्कूल को शामिल करते हुए अणचाबाई अस्पताल से चुन्नीलाल तंवर शर्बत वाले होते हुए दिगम्बर जैन मंदिर, आनंद सोनी के मकान के पास वाली गली में पूर्व दिशा की ओर बांयी तरफ स्वर्णकार खरनाड़ा से उत्तर दिशा में बांयी तरफ राजीव गांधी मार्ग होते हुए लाभूजी का कटला, सांखला फाटक होते हुए, कोटगेट से सिटी वॉल के अन्दर के हिस्से को शामिल करते हुए कसाईयों की बारी तक। कसाईयों की बारी से बांयी तरफ के हिस्से को शामिल करते हुए खटीकों की मस्जिद को शामिल करते हुए पाबूबारी तक।पाबूबारी डीडू सिपाहीयों की मस्जिद गौस्वामी चौक रामपुरिया हवेली रामपुरिया कॉलेज जोशीवाड़ा विजय शोपिंग मॉल अणचाबाई अस्पताल सार्दुल स्कूल लाभू जी का कटला कसाईयों की बारी

वार्ड नंबर –80
नये कुएं चौक से पूर्व की तरफ लेडी एल्गिन स्कूल तिराहे तक, लेडी एल्गिन स्कूल से उत्तर दिशा में बाबू प्लाजा को शामिल करते हुए पोपट पान पैलेस को लेते हुए श्रीराम मार्केट को छोड़ते हुए कमला मार्केट को शामिल करते हुए पास वाली गली में बांयी तरफ के हिस्से को शामिल करते हुए बालकिशन बोहरा से नियाज भिश्ती को शामिल करते हुए मकबूल छाबूखां को छोड़ते हुए ताज मोहम्मद भिश्ती, मोहम्मद सलीम से शहजाद भिश्ती से सैयद चौक होते हुए लतीफ सिकलीगर, महबूब अली लोहार, इन्डिपेन्डेंट पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल करते हुए ओमप्रकाश सोनी से मोहता कुआं छोड़ते हुए, फरासों की मस्जिद दक्षिण दिशा में बांयी तरफ के हिस्से शामिल करते हुए मदरसा तालिमुल इस्लाम को शामिल करते हुए खड़गावतों की गली में से बांये हिस्से को शामिल करते हुए मंगतुराम के घर से रामपुरिया रोड़ पर मोहम्मद हुसैन लुहार के घर तक, अख्तर जैदी से बांये हिस्से को शामिल करते हुए मैना देवी के घर तक, नासिर जैदी (ए-वन टीवी रिपोर्टर) के पूर्व की तरफ बांयी ओर दाऊदीया मदरसा को छोड़ते हुए मुड़िया मालियों के चौक को शामिल करते हुए द्वारका दास सोनी से ओढ़ाराम सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी से उत्तर दिशा में बांयी ओर भुवनेश सोनी से प्रभात स्टूडियो से तीन खम्भा चौक से होते हुए जैन पाठशाला को शामिल करते हुए नये कुएं चौक तक।
नया कुआं चौक सिटी कोतवाली मदिना मस्जिद खड़गावतों का मौहल्ला फरासों की मस्जिद मुड़िया मालियों का चौक जैन पाठशाला

About The Author

Share

You cannot copy content of this page