भारत हो या भारत के बाहर आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ता जा रहा है ऐसे में हमारे सामने कई ऑनलाइन शॉपिंग नज़र आती है। उसी में से एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी जिसका बाज़ार काफी चर्चा में है उसका नाम है अमेजन। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन लोगों को हर महीने 50 से 60 हजार कमाने का मौका दे रही है। आप इस कंपनी में काम करके अच्छी इनकम कर सकते है। आप इस कंपनी में पार्ट टाइम डिलीवरी ब्वॉय का काम करके भी अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैं।
डिलीवरी ब्वॉय का काम ऑनलाइन या रिटेल कंपनियों के प्रोडक्ट्स या पैकेज को ग्राहकों तक पहुंचाना होता है। अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय वेयरहाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। अमेजन के डिलीवरी ब्वॉय देशभर में रोजाना लाखों पैकेज डिलीवर करते हैं। एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से डेढ़ सौ पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं।
बता दें कि अमेजन के दिल्ली में लगभग 18 सेंटर हैं। वैसे ही पूरे देश में अमेजन के और भी सेंटर्स हैं। डिलीवरी ब्वॉय सभी पैकेज को ग्राहकों के पते पर पहुंतचाते हैं। अमेजन सेंटर अपने 10-15 किलोमीटर के क्षेत्र में पैकेज की डिलीवरी करता है।