hellobikaner.in

Share

 

बीकानेर hellobikaner.in दिन ब दिन बाइक/कार की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है और हो भी क्यूँ न सब को अपना एक निजी वाहन चाहिए जिससे वह कभी भी कही भी आ जा सके।  अगर हम यह भी कहें की बाइक या कार हमारे जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है तो शायद ये गलत नहीं होगा। अब जब कोई जीवन का हिस्सा बन जाए तो उसकी सुरक्षा भी जरुरी हो जाती है।

बीकानेर में बाइक/कार चोरी की ख़बरें आम तोर पर रोज सुनने को मिलती है। बाइक/कार चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे जाते है, फिर क्या आप निकालों पुलिस थानों के चक्कर, लिखवाओं चोरी हुई बाइक/कार की एफ आई आर। सच कहें तो इन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रहा हैं। भीड़भाड़ हो या सुनसान इलाका ये चोर बड़ी सफाई से बाइक/कार चोरी कर ले जाते है। पुलिस थानों में बाइक/कार चोरी की एफ आई आर आये दिन दर्ज होती है। खुश किस्मत वालों को उनकी बाइक/कार मिल भी जाती है जब पुलिस इन चोरों के गिरोह का पर्दा फाश करती है।

टेक्नोलॉजी जिस तेजी से आगे बढ़ रही है उससे कई ऐसे अपराध है जिन पर काबू पाया जा सकता है। बीकानेर में एक ऐसा डिवाइस आया है जिस से आप अपनी बाइक/कार चोरी होने से बचा सकते है। अगर कोई चोर आपकी बाइक/कार चोरी कर भी लेगा तो चोरी के कुछ सेकंड्स में आपके मोबाइल पर अलार्म बजना शुरू हो जायेगा।

क्या है ये डिवाइस : अलग अलग कम्पनियां बाइक/कार चोरी रोकने के लिए गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा रही है जिससे इन चोरियों पर काबू पाया जा सके। बीकानेर में क्रिसेंट टेक्नोलॉजी कम्पनी लेकर आया है एक ऐसा ही डिवाइस जिससे आपकी बाइक/कार चोरी होने से बच सकती है। कम्पनी की ओर से हमसे बात करते हुए गोपाल बिस्सा (9782933773) ने बताया की….

  1. गाड़ी चोरी होने के कुछ ही सेकंड के अन्दर मोबाइल फ़ोन पर अलर्ट/अलार्म बजना शुरू हो जायेगा।
  2. मोबाइल ऐप के थ्रू इंजन ऑफ की भी सुविधा।
  3. गाड़ी की रियल टाइम ट्रेकिंग ओन मेप की भी सुविधा।
  4. गाडी चालू या बंद करने पर भी ऐप के माध्यम से नोटिफिकेशन की सुविधा।
  5. डिवाइस से छेड़छाड़ या पॉवर कट करने पर भी मोबाइल पर अलर्ट/अलार्म की सुविधा।
  6. ओवर स्पीड अलर्ट जैसी भी सुविधा इस डिवाइस के साथ मिलती है।
  7. ऐप के माध्यम से रूट मैप की भी सुविधा

     

About The Author

Share

You cannot copy content of this page