Share

बीकानेर hellobikaner.com  उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से हिसार के नजदीक स्थित सातरोड स्टेशन से बांग्लादेश के बनापोल के लिए पहली पार्सल ट्रेन बुधवार दिनांक 27.07.2022 को रवाना हुई।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे वाणिज्य विभाग के सतत प्रयासों से ही निर्यातकों द्वारा ट्रकों के स्थान पर ट्रेन से माल भेजने का निर्णय हुआ। इस पार्सल ट्रेन में टेक्सटाइल यार्न (धागा) का लदान हुआ है जो मेसर्स गोयल फ्रेट प्राइवेट लिमिटेड, हिसार द्वारा निर्यात किया जा रहा है।

 

 

इस ट्रेन का किराया रेलवे बोर्ड के फ्रेट मार्केटिंग निदेशालय के निर्देशानुसार तय किया गया है। कुल 11252 यार्न के पेकेज के लदान से रेलवे को 27.10 लाख रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह पार्सल ट्रेन रोहतक, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, प्रयागराज, गया, धनबाद,आसनसोल, बनगांव के रास्ते बनापोल (बांग्लादेश) जाएगी। इस ट्रेन से भविष्य में पार्सल ट्रेन चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। निर्यातकों ने भी रेलवे से ही माल भेजने का आश्वासन दिया है।

 

 

बीकानेर मंडल से आज बगलादेश के लिए यह पहली ट्रेन हुई रवाना

About The Author

Share

You cannot copy content of this page