Share

hellobikaner प्रदेश में REET धांधली की CBI जांच की मांग को लेकर जयपुर में विधानसभा कूच के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को धक्का देने पर सियासत गरमाने लगी है। BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने खुद को धक्का देते हुए पुलिसवालों का वीडियो ट्वीट कर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘यही धक्का 2023 में कांग्रेस की विदाई का कारण बनेगा।

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और साथी विधायक मदन दिलावर दोनों बैरिकेड्स पर चढ़कर पार करने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान सतीश पूनियां के हाथ और पैरों में चोटें आईं, जबकि मदन दिलवार कुछ देर के लिए बेहोश हो गए।

पूनिया और दिलावर को चोटें आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों को संभाला। फिर वहीं पर धरना लगा दिया। आंदोलन के तुरंत बाद सतीश पूनिया विद्याधर नगर में एक अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जांच करवाई। पूनिया और मदन दिलावर को धक्का देकर गिराए जाने और उनके चोटें आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने भी पूरी घटना को लेकर प्रदेश बीजेपी से जानकारी जुटाई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page