Photo: Sonu Sood fb account

Share

मनोरंजन डेस्क hellobikaner.in बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की सहायता कर महीसा बन गए है इससे सोनू काफी फेमस हो गए। कोरोना काल के आलावा भी लोग सोनू सूद को अन्य चिकित्सा सहायता के लिए भी सम्पर्क करते है।

 

सोनू सूद की लोकप्रियता इतनी है की उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ घंटो में लाखों /मिलियन व्यूह मिल जाते है। सोनू सूद का आज एक गाना यूटूयूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने में सोनू के साथ निधि अग्रवाल हैं।

यह गाना गायक अल्ताफ राजा के लोकप्रिय गीत तुम तो ठहरे परदेसी का 2.0 वर्ज़न है। इस गाने में अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। गाना आज ही यूट्यूब पर उपलोड किया गया है और उपलोड के कुछ घंटों में ही इस गाने पर मिलियन व्यूह हो गए है। आप भी देखे गाना

Sonu Sood : Saath Kya Nibhaoge - Tony Kakkar | Farah Khan | Niddhi Agerwal |Altaf Raja | Anshul Garg

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page