बीकानेर, hellobikaner.in शिव दल के कानून सहलाकार हेमन्त कातेला ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और कहा नहर बंदी के चलते बीकानेर शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बहुत अधिक किलत बढ़ गई है जलदाय विभाग के अभियंताओ को दो महीने पहले ज्ञात था कि नहर बंदी के कारण पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
परंतु किसी भी प्रकार की तैयारी जल संकट के निपटने के लिए नही की जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है । शिव दल के राज्य मंत्री अविनाश राठौड़ ने कहा मीडिया में बीकानेर शहर में पानी के लिए लड़ाई-झगड़े की खबरें आ रही है जलदाय अभियन्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी है, आने वाले दिनों में इस भीषण गर्मी में पानी बिना कैसे दिन निकलेंगे। इस हेतु प्रशासन को तत्काल कड़े कदम उठाने होंगे. इसी क्रम मे यह मांग करते है की बीकानेर शहर की जनता के लिए पानी के टैंकरो की सप्लाई निशुल्क करदी जाये एवं बीकानेर के पुराने समस्त जल श्रोतो को पुनः शुरू किया जावे।
इस दौरान हेमू नायक , पुखराज नायक , बागी , विक्रम हिन्दू , रामनिवास , देवेन्द्र सिंह शेखावत , सत्येन्द्र सिंह शेखावत , अनिल नाई, रामदेव आदि कार्यकत्ता मौजूद रहे