
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क www.hellobikaner.com। कीकाणी व्यासो के चौक में होने वाली रमत उस्ताद जमना दास कल्ला का इन दिनों अभ्यास चल रहा है। ख्याल चौमासा पर आधारित इस रम्मत में एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि माँ लटियाल का स्वरूप में इस बार शरद ओझा रहेंगे।
रम्मत की अभ्यास के दौरान वरिष्ठ कलाकार सूर्य प्रकाश मदन गोपाल व्यास, शत्रुघ्न ओझा, रवि ओझा, प्रेम चुरा, मनोज ओझा, सुनील ओझा, दिनेश ओझा, मनमोहन ओझा, मुकेश कल्ला, बंटी ओझा (नगाड़ा वादक ) व कलाकार उपस्थित रहे।
रम्मत अभ्यास के बाद विधी विधान से माँ लटियाल का पूजन चोथाणी ओझा हनुमान जी मंदिर में किया जाता है। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करते आते है ये रमत 10 मार्च की रात 11 मार्च की सुबह तक आयोजित होगी। रमत का निर्देशन एडवोकेट मदन गोपाल व्यास करेंगे।