
File Photo
बीकानेर hellobikaner.in शहर में आज हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली धर्मयात्रा के लिए पुलिस थाना यातायात शाखा बीकानेर द्वारा यातायात डाईवर्जन की व्यवस्था की गई है। धर्म यात्रा के मध्यनजर निम्र रास्ता का यातायात डाईवर्जन प्लान किया गया है।
१. कुंज गेट से फर्नीचर गली तथा फोर्ट डिस्पेन्सरी तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
२. गंगासिंह जी की स्टेच्यू, कूंज गेट, फोर्ट डिस्पेन्सरी तथा फर्नीचर गली के पास यातायात डाईवर्ट रहेगा।
३. धर्मयात्रा के आगमन के दौरान आवश्यकतानुसार सार्दुलसिंह सर्किल, प्रेम जी पोईन्ट, फड बाजार पोईन्ट, कोटगेट दरवाजा, दाऊजी मंदिर, मोहता चौक, नत्थुसर गेट, गोकुल सर्किल के पास डाईवर्ट रहेगा।
४. एम.एम ग्राउण्ड से वाल्मीकि चौक, विश्वकर्मा गेट व नया शहर थाना के पास, पानी की टंकी के पास यातायात डाईवर्ट रहेगा।