hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, hellobikaner.com, बीकानेर, राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय में चरक फार्मा (फाइटोनोवा) के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समरोह के मुख्य अतिथि बीकानेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा थे।

 

शिविर में विशेष रोग संधिवात, जोड़ों के दर्द, कमरदर्द, उदर रोग, स्नायु दौर्बल्य एवं श्वास, कास, आंख, नाक व कान के रोगियों का विशेष उपचार किया गया। शिविर प्रभारी उप अधीक्षक डॉ. मधुबाला शर्मा ने बताया कि शिविर में 171 रोगियों की पंचकर्म द्वारा एवं 88 रोगियों की शालाक्य विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा की गई।

 

चिकित्सा शिविर में डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. महिमा गुजराल, डॉ. दीपिका शर्मा सहकर्मी विक्रम सिंह एवं रतनलाल ने विशेष सेवायें दी। चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत ने समस्त स्टाफ का धन्यवाद दिया। चिकित्सा शिविर में चरक फार्मा के विकास आचार्य, नेम सिंह राजपुरोहित एवं निम्ब सिंह ने सहयोग दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page