नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि इस निर्णय से करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत मिली है।
आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने यहां कहा कि तीन तलाक की सदियों पुरानी प्रथा के कारण मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा था क्योंकि इसे धार्मिक मान्यता मिल गयी थी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले से इन महिलाओं को सम्मान मिला है और उनके सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
उच्चतम न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक फैसले में तीन तलाक को असंवैधानिक और गैर इस्लामी करार दिया है।