Share

हैलो बीकानेर,सादुलपुर,मदनमोहन आचार्य, कूटरचित फर्जी दस्तावेज बनाकर शिक्षण संस्थान को हड़पने के प्रयास के आरोप मे पुलिस ने तीन फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि मामले में गांव जैतपुरा हाल जयपुर निवासी आरोपित धमेन्द्र तथा हमीरवास हाल निवासी जयपुर ओमप्रकाश, जयपुर निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपितों को न्यायालय मे पेश किया। जहां न्यायाधीश ने तीनो आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए। आठ जुलाई 2015 को कालरी निवासी हाल उपाध्यक्ष स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल ओमप्रकाश ने दर्ज मामले में बताया कि स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल संस्था कालरी की ओर से राज्य सरकार एवं सक्ष्म प्राधिकारियों से प्राप्त स्वीकृति अनुसार सादुलपुर में पशुपालन महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, नर्सिंग स्कूल, एसटीसी, आईटीआई एवं इन्टरनेशनल स्कूल के नाम से अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना कर संचालित की जा रही है। वर्तमान में अध्यक्ष डॉ.जे.एस.चौधरी, सचिव प्रदीप पूनियां, कोषाध्यक्ष रामनिवास एवं आठ सदस्यीय कार्यकारिणी है। आठ-दस माह पहले मेहड़ा हरियाणा निवासी रविन्द्र, फर्टिया हरियाणा निवासी राजेश ने हमारी संस्था के विकास एवं वृद्धि करवाने का आश्वासन दिया। पांच जुलाई को पता चला कि आरोपित धोखाघड़ी कर संस्था की परिसंपत्तियो को हड़पने की नियत से हस्ताक्षर करवाए तथा कूटरचित दस्तावेज बना लिए। इस सबन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page