हैलो बीकानेर,अविनाश के.आचार्य,सादुलपुर। मानसून शुरू होते ही सब्जियों के भावो में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा टमाटर के भाव बढ़े है जिससे घरो में सब्जी का स्वाद गुम हो गया है। आपको बता दे कि एक सप्ताह पूर्व जहां लोग बाजारों से थैले भरकर सब्जियां खरीद कर लाते थे वहीं लोग आज सब्जियां छोटी कैरी बेग में लेते नजर आ रहे है। टमाटर के साथ-साथ सब्जी बनने के बाद उपर से डाले जाने वाला हर धनियां भी लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है। हैलो बीकानेर के अनुसार पहले सब्जी टमाटर 20, मिर्ची 30, धनिया 100, करेला 25, घीया 20 और अब टमाटर 80, मिर्ची 70, धनिया 400, करेला 60 और घीया 45 है। ध्यान रहे कि खरीफ सीजन शुरू होने के बाद ही सब्जियों के दामों में मंदी आएगी।