सादुलपुर hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य): चूरू संसदीय क्षेत्र नोहर में गुरुवार को जमकर हुई बारिश ने नगरपालिका की बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी। भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये।
सिंधी बाजार , अरड़की बस स्टैंड , रामा सब्जी मंडी, सूर्यभवन मन्दिर और रेस्ट हाउस के आसपास घरो मकानों में घुटनो तक पानी घुस गया। गुरुवार को हुई भीषण बरसात से हनुमान मंदिर के पास प्राचीन जोहड़ लबालब भर गया ।रेलवे स्टेशन रोड़ पर एक निर्माणाधीन भवन में पानी भर गया भवन के पास मुख्य सड़क भी खिसक कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कंगना रनौत ने कहा, 9 सिम्तबर को मुंबई जाउंगी किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले…
भवन के तल में पानी भरने से दीवार ढह गई जिससे आसपास के मकानों पर खतरा मंडराने लगा। भवन से ट्रेक्टर पंप औऱ मोटरों की मदद से पानी निकाला गया। सिंधी बाजार जनता चेरिटेबल क्लिनिक के पास अधिकांश दुकानों में घुटनो तक पानी घुस गया । पुलिस स्टेशन के पास बने रेलवे अंडरपास में 5 फिट तक पानी भर गया जिससे इंस्ट्रीज एरिया और दुर्गा कालोनी का आवागमन बंध हो गया।
बीकानेर में कोरोना कहर जारी, अभी इन इलाकों से रिपोर्ट हुए मरीज
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और महावीर पार्क के पीछे भी मकानों में पानी भरने की सूचना मिली । बारिश के बाद प्रसाशन द्वारा पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोगो को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । गुरुवार को दिन रात रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। मूसलाधार बारिश जंहा आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी वंही किसानों के लिए अमृतदायनी मानी जा रही है। बारिश से सावनी की फसल को लाभ मिलेगा वंही चने की फसल की अच्छी बिजाई की उम्मीद बंधी है।