श्रीगंगानगर, राकेश मितवा (hellobikaner.in) दोहिते के जन्म पर बालोतरा जा रहे श्रीगंगानगर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के दो मासूम बच्चो सहित 5 सदस्यों की दुर्गापुरा के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। गणपति नगर निवासी इस परिवार के चार सदस्यों का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर के गणपति नगर कॉलोनी निवासी बनारसी लाल गर्ग अपने परिवार के साथ बालोतरा में अपनी नाती के जन्म अवसर पर बेटी से मिलने जा रहे थे। दुर्गापुरा में मेगा हाईवे पर सहयोग होटल के नजदीक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें 120 टन कोयले से भरा टोला मोड़ पर ओवरटेक करते समय उनकी कार पर पलट गया।इस हादसे में उनकी कार में सवार छह में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में इंटीरियर डेकोरेटर बनारसी लाल गर्ग उनकी पत्नी बबीता, 4 वर्षीय पोता भव्य और पोती 2 वर्षीय शिया तथा कार चालक पदमपुर निवासी बंटी और की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में पुत्र वधू पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको जोधपुर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । हादसे की सूचना पर बालोतरा स्थित बेटी व गंगानगर स्थित स्वयं के परिवार में कोहराम मच गया। आज भारी तादाद में व्यापारियों व गणमान्य लोगों ने हनुमानगढ़ रोड स्थित कल्याण भूमि में गर्ग परिवार के चार सदस्यों को अंतिम विदाई दी। इधर पदमपुर में कार चालक बंटी का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लगभग एक माह पहले बनारसी लाल गर्ग की पुत्री दोहिता को जन्म दिया था इस खुशी में बालोतरा स्थित उनके घर में आयोजन रखा गया था। इसमें शरीक होने के लिए गर्ग परिवार पहली बार अपने नाती से मिलने वाला था ।उनकी कार 1 घंटे में बालोतरा पहुंचने वाली थी कि उससे पहले ही पीछे से और लोवर लोड आए ट्रेलर ने काल का रूप लेकर यह हादसा कर दिया।
मंडली थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि दुर्गापुरा सरहद में माडपुरा से शेरगढ़ जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर पलटकर कार पर गिर गया। कार में सवार सभी लोग इसके नीचे दब गए ।भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिन्हें जोधपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रेलर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए उनकी तलाश की जा रही है।