बीकानेर hellobikaner.com पीएनबी लोन प्वाइंट पीएलपी आर ए एम के नए भवन रानी बाजार बीकानेर का बैंक के मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने उद्घाटन किया नए भवन की स्थापना में विधिवत पूजन से की गई।
इस अवसर पर सिंह ने कहा कि भारत सरकार के इज ऑफ डूइंग दिशा निर्देशों के अनुपालन में पीएनबी लोन पॉइंट आर ए एम की शुरुआत की गई है, पी एल पी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण ऋण कार्य संपन्न करना तथा रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा टर्न अराउंड टाइम टी ए टी में ऋण प्रस्ताव का निष्पादन करना है। इस मौके पर पीएनबी की स्थानीय शाखा एमसीसी बीकानेर के सहायक महाप्रबंधक स्नेह कुमार सिंगल उपस्थित थे।
बीकानेर : कोरोना जांच की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रो से सामने आए मरीज
सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि पि एल पी आर ए एम में रिटेल एग्रीकल्चर एवं एम एस एम ई सभी तरह के ऋण प्रस्तावों की निष्पादन किया जाएगा। पी एल पी आर ए एम के मुख्य प्रबंधक नागेश कुमार कंसल ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में ऋण प्रस्ताव का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ को पद स्थापित किया गया है हमारे मंडल के 3 जिलों बीकानेर जैसलमेर नागौर जिले की 62 शाखाओं को लिंक किया गया है ।
बीकानेर : दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 13 अक्टूबर से
इन सभी 62 शाखाओं के रुपए 10 लाख से अधिक के सभी ऋण प्रस्ताव पी एल पी आर ए एम द्वारा स्वीकृत किए जाएंगे ।उद्घाटन के दिन रुपए दो सौ पंद्रह लाख के ऋण प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। उद्घाटन के इस अवसर पर रानी बाजार बीकानेर के मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुशवाहा समता नगर बीकानेर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत व्यास, सेगमेंट प्रमुख कृषि चेतराम तथा बीकानेर शहर के स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सेगमेंट प्रमुख एम एस एम ई राधा कृष्ण खत्री ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।