Share

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा वास्को एवं मडगांव (गोवा) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
मेरी नजर में गोवा चुनाव दो पार्टियों के बीच चुनाव नहीं बल्कि यह चुनाव स्थिरता व विकास के लिए है। गोवा की जनता को ट्रांसपेरेंसी एवं करप्शन के बीच में चुनाव करना है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में देश तरक्की की नई उंचाईयों को प्राप्त कर रहा है। विश्व भर में हमारे प्रधानमंत्री जी का अभूतपूर्व स्वागत होता है, यह सम्मान देश के 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान है: अमित शाह
*********
आजादी के 70 सालों बाद भी देश के करोड़ों गरीब लोगों के पास अपना एक बैंक अकाउंट तक नहीं था, केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के एक साल के अंदर ही 20 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट ओपन कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्य धारा से जोड़ा गया: अमित शाह
*********
यदि गोवा में भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य में स्थिरता एवं विकास आयेगा लेकिन यदि कांग्रेस एंड कंपनी की सरकार बनती है तो हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होगा: अमित शाह
*********
यदि गोवा को विकास के क्षेत्र में आगे ले कर जाना है, गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाना है तो इस बार गोवा की जनता भाजपा को साधारण बहुमत नहीं, दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का मौक़ा दे, हम गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगें: अमित शाह
*********
कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं, जहां कांग्रेस है, वहां करप्शन है और जहां भारतीय जनता पार्टी है वहां विकास – यही दोनों पार्टियों का चरित्र है: अमित शाह
*********
गोवा के युवाओं के रोजगार का मुख्य साधन माइनिंग इंडस्ट्री है जिसे ख़त्म करने का पाप कांग्रेस ने किया। कांग्रेस के नेता जब गोवा की जनता से वोट मांगने आयें तो राज्य की जनता उनसे अरबों-खरबों की माइनिंग करप्शन के पाप पर जवाब जरूर मांगे: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक ईच्छाशक्ति और सेना के वीर जवानों के शौर्य के फलस्वरूप पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया – यह परिचय है मोदी सरकार का: अमित शाह
*********
वीर जवानों की शहादत को खून की दलाली की संज्ञा देने वाले राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वीर जवानों की शहादत खून की दलाली का मुद्दा नहीं है, हमारी बोफोर्स वाली आदत नहीं है, अगस्टा वेस्टलैंड और स्कॉर्पियन सबमरीन वाली आदत नहीं है, राहुल जी, सेना की शहादत को दलाली का नाम देकर उनकी वीरता को कलंकित मत कीजिये: अमित शाह
*********
कांग्रेस एंड कंपनी ने यूपीए के 10 वर्षों में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये जबकि मोदी सरकार के ढ़ाई वर्षों में हमारे विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए हैं: अमित शाह
*********
यूपी की अखिलेश सरकार के पांच साल में करप्शन के जरिये अरबों-खरबों के घोटाले किये, लॉ एंड ऑर्डर पूरा चरमरा गया है, हर गरीब की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, महिलायें सुरक्षित नहीं हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं है, किसान बदहाल है: अमित शाह
*********
अखिलेश जी को लगता है कि उनके फैमिली ड्रामे से उत्तर प्रदेश की जनता उनके काले कारनामों को भूल जायेगी, मैं अखिलेश जी को आज यहाँ से कहना चाहता हूँ कि अखिलेश जी, फैमिली ड्रामे से जमीन कब्जा, गुंडा माफिया, भ्रष्टाचार, माइनिंग का भ्रष्टाचार छिपने वाला नहीं है: अमित शाह
*********
डिमोनेटाईजेशन (नोटबंदी) का फैसला आने वाले दिनों में देश को एक शुद्ध पारदर्शी अर्थतंत्र देने वाला है, इसमें कोई संशय नहीं है: अमित शाह
*********
गोवा की भाजपा सरकार ने विकास के कई काम किये हैं। लाडली लक्ष्मी योजना और गृह आधार योजना – वुमन इम्पावरमेंट की इससे अच्छी योजना नहीं हो सकती: अमित शाह
*********

099
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज वास्को और मडगांव (गोवा) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाने के लिए प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि गोवा में चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच है तो कुछ लोग अन्य बातें कर रहे हैं लेकिन मेरी नजर में गोवा चुनाव दो पार्टियों के बीच चुनाव नहीं बल्कि यह चुनाव स्थिरता व विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि यदि गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में स्थिरता एवं विकास आयेगा लेकिन यदि कांग्रेस एंड कंपनी की सरकार बनती है तो हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होगा। उन्होंने कहा कि गोवा की जनता को ट्रांसपेरेंसी एवं करप्शन के बीच में चुनाव करना है। उन्होंने कहा कि गोवा की जनता कांग्रेस एंड कंपनी को चुनने की भूल कभी नहीं करेगी। श्री शाह ने कहा कि गोवा के साथ ही पांच राज्यों के चुनाव हो रहे हैं, मैं यह बताना चाहता हूँ कि पाँचों राज्यों में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के विकास के लिए काफी काम किये हैं जबकि सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार के 10 वर्षों में आये दिन घपले-घोटाले होते रहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी ने यूपीए के 10 वर्षों में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये जबकि मोदी सरकार के ढ़ाई वर्षों में हमारे विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं, गोवा में भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने घपले-घोटालों की झड़ी लगा दी थी, राज्य की जनता यह कैसे भूल सकती है! उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गोवा के विकास को ठप्प कर दिया था। उन्होंने कहा कि गोवा के युवाओं के रोजगार का मुख्य साधन माइनिंग इंडस्ट्री है जिसे ख़त्म करने का पाप कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के एक ही साल में धीरे-धीरे माइनिंग इंडस्ट्री को फिर से शुरू कर राज्य के युवाओं को रोजगार देने का काम भाजपा ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जब गोवा की जनता से वोट मांगने आयें तो राज्य की जनता उनसे अरबों-खरबों की माइनिंग करप्शन के पाप पर जवाब जरूर मांगे। उन्होंने कहा लुई बर्गर घोटाले में चार्जशीट फ़ाइल हो रही है, इसमें कई कांग्रेस नेताओं के नाम हैं, कांग्रेस को इस पर भी जवाब देना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं, जहां कांग्रेस है, वहां करप्शन है और जहां भारतीय जनता पार्टी है वहां विकास – यही दोनों पार्टियों का चरित्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और अस्थिरता की जनक है। उन्होंने कहा कि गोवा के विकास का मुख्य कारण राज्य की जनता द्वारा बहुत समय बाद भाजपा को दिया गया पूर्ण बहुमत है।
श्री शाह ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश में भी चुनाव हो रहा है, यूपी की अखिलेश सरकार के पांच साल में करप्शन के जरिये अरबों-खरबों के घोटाले किये, लॉ एंड ऑर्डर पूरा चरमरा गया है, हर गरीब की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, महिलायें सुरक्षित नहीं हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं है, किसान बदहाल है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को लगता है कि उनके फैमिली ड्रामे से उत्तर प्रदेश की ये जनता उनके काले कारनामों को भूल जायेगी, मैं अखिलेश जी को आज यहाँ से कहना चाहता हूँ कि अखिलेश जी, फैमिली ड्रामे से जमीन कब्जा, गुंडा माफिया, भ्रष्टाचार, माइनिंग का भ्रष्टाचार छिपने वाला नहीं है, उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में बनने वाली है।

0101

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के विकास के लिए कई काम किये हैं लेकिन सबसे अच्छा काम पर्रिकर जी के डिपार्टमेंट ने किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी, हमारे जवान सुरक्षित नहीं थे, उन्हें अपमानित किया जाता था। उन्होंने कहा कि उरी हमले में कायराना तरीके से हमारे सोये हुए जवानों को शहीद कर दिया गया लेकिन इस बार केंद्र में कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा की सरकार थी जिसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक ईच्छाशक्ति और सेना के वीर जवानों के शौर्य के फलस्वरूप पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया – यह परिचय है मोदी सरकार का। राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत को खून की दलाली की संज्ञा देने वाले राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वीर जवानों की शहादत खून की दलाली का मुद्दा नहीं है, हमारी बोफोर्स वाली आदत नहीं है, अगस्टा वेस्टलैंड और स्कॉर्पियन सबमरीन वाली आदत नहीं है, राहुल पहले अपनी गिरेबाँ में झांककर देखें, राहुल जी, सेना की शहादत को दलाली का नाम देकर उनकी वीरता को कलंकित मत कीजिये।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 40 सालों से देश के वीर जवानों की ओआरओपी की डिमांड पेंडिंग थी। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक साल के अंदर ही ओआरओपी को लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लगभग 8000 करोड़ रुपये की राशि जवानों के एकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है।

श्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस ने काले-धन पर कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सात नवंबर तक ये सब – राहुल, केजरीवाल, ममता, मायावती, अखिलेश, मुलायम पूछते थे कि मोदी जी ने ढ़ाई साल में देश के लिए क्या किया जबकि आठ नवंबर से ये पूछ रहे हैं कि मोदी जी ने काले-धन पर कार्रवाई क्यों की? उन्होंने कहा कि डिमोनेटाईजेशन (नोटबंदी) का फैसला आने वाले दिनों में देश को एक शुद्ध पारदर्शी अर्थतंत्र देने वाला है, इसमें कोई संशय नहीं है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में देश तरक्की की नई उंचाईयों को प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में हमारे प्रधानमंत्री जी का अभूतपूर्व स्वागत होता है, यह सम्मान देश के 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी एक संवेदनशील सरकार है, जनता की समस्याओं पर मोदी सरकार तुरंत एक्शन लेती है, केंद्र की भाजपा सरकार हर वक्त देश की जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी देश के करोड़ों गरीब लोगों के पास अपना एक बैंक अकाउंट तक नहीं था, केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के एक साल के अंदर ही देश के 20 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए, गरीबों को देश के अर्थतंत्र की मुख्य धारा से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इन ढ़ाई वर्षों में मोदी सरकार ने ‘अन्त्योदय’ व ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर चलते हुए देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए अनगिनत इनिशिएटिव शुरू किये जिसके सकारात्मक परिणाम अब मिलने शुरू हो गए हैं। शाह ने कहा कि गोवा की भाजपा सरकार ने विकास के कई काम किये हैं। लाडली लक्ष्मी योजना और गृह आधार योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वुमन इम्पावरमेंट की इससे अच्छी योजना नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अच्छी फैसिलिटीज है, इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी डेवलपमेंट हुआ है, बीच के विकास के लिए काम हुए हैं, गोवा शिपयार्ड कारपोरेशन को केंद्र सरकार द्वारा 36000 करोड़ के डिफेंस आर्डर दिए गए हैं, गोवा के मॉडर्नाइजेशन पर भी काफी काम किया गया है। अभी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया के 15 राष्ट्राध्यक्षों को गोवा में आमंत्रित किया, सबने एक स्वर में गोवा के इन्फ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये तो शुरुआत भर है, अभी बहुत कुछ करना बांकी है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गोवा के युवाओं को यहीं पर रोजगार मिले, गोवा को विश्व में एक नई पहचान मिले। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गोवा की जनता को यह तय करना है कि गोवा में अस्थिरता, बेरोजगारी, करप्शन लाना है या फिर विकास और स्थिरता। उन्होंने कहा कि यदि गोवा को विकास के क्षेत्र में आगे ले कर जाना है, गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाना है तो मैं आज इस मंच से गोवा की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि इस बार गोवा की जनता साधारण बहुमत नहीं, भाजपा को दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का मौक़ा दे, हम गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page