हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच बीकानेर की तरफ से नगर की प्रसिद्ध ओजस्वी वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला गंगल एवं संगीत जगत के महान कलाकार रफ़ीक़ सागर के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच के नंदकिशोर सोलंकी एवं कार्यक्रम संयोजक क़ासिम बीकानेरी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वर्गीय प्रमिला गंगल और रफ़ीक़ सागर की स्मृति में दिनांक 24 दिसंबर, 2024 मंगलवार सायं 5:15 बजे जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट स्थित महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी नागरी भण्डार स्टेशन रोड में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है।
जिसमें नगर के साहित्य, कला एवं संगीत से जुड़े महानुभावों द्वारा इन दोनों महान शख़्सियतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम समन्वयक कमल रंगा एवं बुनियाद ज़हीन ने बताया कि स्वर्गीय गंगल अपनी ओजस्वी कविताओं से श्रोताओं में जोश का संचार कर देती थी और कार्यक्रम में समां बांध देती थी। पूरे देश में उनकी एक अलग पहचान थी। इसी तरह रफ़ीक़ सागर ‘सपने में सखी देख्यो नंद गोपाल’ गीत की वजह से देश-विदेश तक प्रसिद्ध थे।
हाल ही में रिलीज़ उनके द्वारा गाया गया ‘रमज़ान मुबारक’ भी सर्वत्र सराहा जा रहा है।उन्होंने बीकानेर का नाम पूरी दुनिया में चमकाया हुआ था। उनके पुत्र राजा हसन भी प्रसिद्ध गायक कलाकार हैं। जिन्हें हाल ही में फिल्म फेयर पुरस्कार मिला है। नगर के लिए गर्व की बात है कि बीकानेर की किसी शख़्सियत को पहली बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिला है।