06hb16july2022com

hellobikaner.com

Share
बीकानेर, hellobikaner.com भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार के संगठन सीडब्ल्यूए का अधिवेशन बीकानेर में शुभारंभ हुवा। शुभारंभ भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य मंडल प्रबंधक बी आर पंवार, मार्केटिंग मैनेजर एम एल सोनी, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झंवर, सचिव अक्षय रोतरी बीकानेर मंडल के अध्यक्ष संजय छिपा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

 

इस मौके पर संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत में चर्चा की गई। कार्यक्रम में करीब चार सो लोगो की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झंवर ने संबोधित करते हुवे कहा की संगठित होकर कार्य करने से समाज और निगम का हित होगा उन्होंने कहा की समाज का सुदृढ़ निर्माण तभी होगा जब अपना सब कुछ राष्ट्र और निगम में लगा देगे और उसके लिए संगठित रहना अतिआवश्यक है।

 

इस मौके पर एलआईसी के मंडल प्रबंधक पंवार ने कहा की आज बहुत खुशी का पल हे जब चार सो लोग एक जाजम पर एक ही वेशभूषा पहनकर निगम हित की बात करने बीकानेर में इकट्ठा हुए हैं। कार्यक्रम में सभी लोग सफेद शर्ट, लाल टाई और राजस्थानी साफा लगाए हुवे थे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page