सादुलपुर hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य): अणुव्रत समिति द्वारा पर्यावरण शुद्धि अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। समिति मंत्री कमल बोथरा ने अणुव्रत का सघन प्रचार प्रसार करते हुए सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए राजकीय नवसर्जित उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय में हेडमास्टर उमेद सिंह के साथ विद्यालय में छायादार पौधे लगाए और संस्था प्रमुख को विद्यालय वाचनालय के लिए आचार्य श्री महाप्रज्ञ द्वारा रचित दो साहित्य भेंट किया।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका सुलोचना मैडम सहित स्टाफ उपस्थित थे। अणुव्रत समिति द्वारा आज सुबह महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय ( इंग्लिश मीडियम ) प्रताप चौक में संस्था प्रमुख उर्मिला पूनिया की अध्यक्षता में अणुव्रत का प्रचार प्रसार करते हुए मंत्री कमल बोथरा ने उर्मिला मैडम को विद्यालय वाचनालय के लिए आचार्य श्री महाप्रज्ञ द्वारा रचित दो साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित थे। सभी ने अणुव्रत समिति द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यो के लिए समिति मंत्री कमल बोथरा को साधुवाद देते हुए अणुव्रत के प्रचार प्रसार में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मूसलाधार बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, निर्माणाधीन भवन में भरा पानी
कंगना रनौत ने कहा, 9 सिम्तबर को मुंबई जाउंगी किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले…
कर्मचारियों एवं अधिकारियों का दो दिन का वेतन काटने के निर्णय का विरोध
सादुलपुर,(मदनमोहन आचार्य): सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों के संगठन प्रसार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का दो दिन का वेतन काटने के निर्णय का विरोध किया है। संगठन का कहना है कि कोविड-19 महामारी से न केवल राज्य सरकार, बल्कि पूरा देश और समाज के सभी समुदाय तथा संगठन जूझ रहे हैं और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में वेतन में कटौती अन्यायपूर्ण एवं दमनकारी है। प्रसार की कार्यकारिणी ने वेतन कटौती के विषय में एक बैठक में राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है।
प्रसार का कहना है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को राज्य सरकार की अति आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है। इसके बावजूद पुलिस एवं स्वास्थ्य सेवा से जुडे कार्मिकों-अधिकारियों की तर्ज पर सूचना जनसम्पर्क सेवा के कार्मिकों एवं अधिकारियों के वेतन में कटौती का निर्णय कर राज्य सरकार ने अन्याय किया है। प्रसार अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा ने कहा है कि बीते 6 माह के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों एवं अधिकारियों ने अन्य अति-आवश्यक सेवा के कार्मिक-अधिकारी की तरह ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भरपूर योगदान दिया है। कार्मिकों ने 24 ङ्ग 7 पूरी तरह सजग रहकर, किसी भी तरह का अवकाश लिए बिना कोरोना वायरस से लड़ाई में राज्य सरकार, मीडिया तथा आमजन की मदद कर अपनी भूमिका निभाई है। पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा वेतन में बड़ी कटौती की जा चुकी है, जिसका जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों-अधिकारियों की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्रसार की अपील है कि राज्य सरकार अन्य अति-आवश्यक सेवाओं, पुलिस, स्वास्थ्य आदि के कार्मिकों-अधिकारियों की तरह ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों एवं अधिकारियों को वेतन कटौती के इस आदेश के दायरे से बाहर रखे।
बीकानेर में कोरोना कहर जारी, अभी इन इलाकों से रिपोर्ट हुए मरीज
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया
सादुलपुर,(मदनमोहन आचार्य): चूरू विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस की ओर से सवाई सागर बालाजी धाम में महन्त संतकुमार सारस्वत के सानिध्य में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सैनी ने बताया कि शहर के मध्य रमणीय स्थल सवाई सागर के विकास में युवक भी भागीदारी निभायेंगे ।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश मिश्रा, सुबोध मासूम,कैलास सैनी, कालूराम महर्षि, राजीव बहड, अजय दाधीच, हेमंत सैनी,सलीम पीए, विशाल शर्मा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।