जयपुर । राजस्थान में स्वाईन फ्लू का कहर बढता जा रहा है और इससे आज दो और मरीजों की मौत हो जाने से इस वर्ष अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाईन फ्लू से बुधवार को बीकानेर में दुलचासर निवासी जगदीश (35) तथा कोटा में सरेला डिगोद निवासी सीमा (25) की मृत्यु हो गई। जगदीश को गत 19 अगस्त को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल तथा सीमा को गत 21 अगस्त को कोटा के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
विभाग के अनुसार राज्य में 82 लोगों की स्वाईन फ्लू जांच की गई जिसमें 35 लोगों में यह रोग पाया गया। इसमें सर्वाधिक जयपुर के चौदह मरीज शामिल हैं। इसी तरह इनमें दौसा, झुंझुनूं एवं कोटा के तीन-तीन, सीकर एवं उदयपुर में दो-दो तथा भरतपुर, अलवर, सिरोही एवं चित्तौडगढ़ का एक-एक मरीज हैं। इसके अलावा दो मरीज राज्य के बाहर के हैं। इन लोगों की स्वाईन फ्लू रिपोर्ट सकारात्मक पाये जाने पर राज्य में स्वाईन फ्लू मरीजों की संख्या इस वर्ष बढकर 752 पहुंच गई। राज्य में इस दौरान सर्वाधिक जयपुर के अठारह लोगों की स्वाईन फ्लू से मौत हुई जबकि कोटा में अब तक इससे नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
राज्य में गत एक जनवरी से अब तक 3037 लोगों की स्वाईन फ्लू जांच की गई थी। राज्य में स्वाईन फ्लू बढते कहर के मद्देनजर विभाग काफी सतर्कता बरता रहा है और सभी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल एवं व्यवस्था बढाई गई हैँ तथा बराबर निगरानी भी की जा रही हैँ।